big news
पुलिसकर्मी पर नौकरी का झांसा देकर लाखों ठगने के आरोप, मामले में मुकदमा दर्ज
देहरादून : एक युवती ने पुलिसकर्मी पर ठगी के आरोप लगाए हैं। युवती का कहना है कि सरकारी नौकरी का झांसा देकर पुलिसकर्मी ने उससे लाखों रूपए लिए हैं। आरोपी सिपाही के खिलाफ शहर कोतवाली पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है और पुलिस ने विभागीय जांच शुरू कर दी है।
अफसरों के जरिए नौकरी दिलाने का झांसा
युवती ने आरोप लगते हुए कहा कि पुलिसकर्मी मंगलौर कोतवाली में तैनात है। देहरादून के सहारनपुर चौक के पास उसका निजी जिम और हेल्थ क्लब मौजूद हैं। जिसमें कई बड़े आईएएस और अन्य विभागीय अफसरों की सदस्यता होने का दावा किया गया। पुलिसकर्मी ने युवती से अफसरों के जरिए नौकरी दिलाने के लिए सात लाख रूपए की मांग की थी।
नौकरी का झांसा देकर ठगे लाखों रुपए
युवती ने मजिस्ट्रेट को बताया कि साल 2017 में उसकी मां और 2021 में पिता का देहांत हो चुका है वो सहारनपुर की निवासी है जो पिछले कुछ सालों से रूड़की में रह कर प्रतियोगी परीक्षाओं की तयारी कर रही थी। वर्ष 2022 में चाचा ने उसे पुलिसकर्मी से मिलाया था जिसने बड़े आईएएस अफसरों से अपने संबंध होने का दवा किया था। इसके बाद आरोपी पुलिसकर्मी ने युवती से सात लाख रूपए मांगे। झांसे में आकर युवती के चाचा ने एक मई 2022 को देहरादून आकर पुलिसकर्मी को साढ़े पांच लाख रुपए नकद दिए। उसके बाद पुलिसकर्मी ने आवेदन शुल्क और अन्य खर्चों के नाम पर मई 2022 में 6500 रूपए और लिए। बाकी रूपए ऑनलाइन ट्रांसफर किए गए। जिसके बाद पुलिसकर्मी नौकरी के लिए टालमटोल करता रहा।
दबाव बनाने पर कथित आईएएस अधिकारी ने दिया आश्वासन
जब युवती ने दबाव बनाना शुरू किया तो उसकी एक कथित आईएएस अधिकारी से फ़ोन पर बात भी करवाई गई। जिसने जल्द ही नौकरी दिलाने का आश्वासन दिया। इसके बाद वर्ष 2023 में युवती के चाचा की मृत्यु हो गई। जब युवती ने आरोपी पुलिस कर्मी से नौकरी दिलाने या पैसे वापस करने को कहा तो पुलिसकर्मी द्वारा उसे धमकी दी गई। आरोपी सिपाही के खिलाफ शहर कोतवाली पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर विभागीय जाँच शुरू कर दी है।