Crime

सिपाहियों पर हमला, वर्दी फाड़कर दौड़ा-दौड़ाकर पीटा…

Published

on

आगरा: आगरा के बाह थाना क्षेत्र के गांव जोधपुरा में मंगलवार को सरकारी जमीन पर कब्जे की शिकायत पर पहुंचे पीआरवी के सिपाहियों पर शिकायतकर्ता और उसके पिता ने हमला बोल दिया। वर्दी फाड़ दी। सिपाहियों ने किसी तरह खुद को बचाया। आरोपियों ने पथराव भी किया। दो महिलाएं भी घायल हो गईं। फोर्स पहुंची और एक आरोपी को पकड़ लिया। मामले में मुकदमा दर्ज किया गया है।

यहां की है घटना
थाना प्रभारी बाह ने बताया कि गांव जोधपुरा निवासी रमेश चंद्र के परिवार के लोग अपनी जमीन पर नींव खुदवा रहे थे। रमेश चंद्र सिपाही हैं। मैनपुरी में तैनात हैं। गांव के रहने वाले बुरकेश ने मंगलवार दोपहर को 112 नंबर पर काॅल किया। बताया कि रमेश चंद्र सरकारी जमीन पर अवैध निर्माण करा रहे हैं। इस पर पीआरवी 64 के सिपाही राजीव कुमार और ब्रजमोहन पहुंच गए।
सिपाहियों से कर दी मारपीट
आरोप है कि शिकायतकर्ता बुरकेश और उसके पिता दिनेश अभद्रता करने लगे। सिपाहियों से मारपीट कर दी। उनकी वर्दी तक फाड़ दी। वह किसी तरह बच सके। बाद में दोनों ने पथराव भी कर दिया। इसमें गांव के सुरेन्द्र सिंह की पत्नी शारदा देवी और महेंद्र प्रताप की पत्नी गुड्डी देवी घायल हो गईं। शारदा देवी के सिर में पत्थर लगा है, जबकि गुड्डी देवी ने अपनी अंगुली काटने का आरोप लगाया है। बवाल की सूचना पर थाने की फोर्स पहुंच गई।
दर्ज हुआ मुकदमा
दोनों सिपाहियों और महिलाओं का मेडिकल कराया गया। सिपाही राजीव कुमार की तहरीर पर बुरकेश और उसके पिता के खिलाफ सरकारी कार्य में बाधा, बलवा और मारपीट की धारा में मुकदमा दर्ज किया गया। बुरकेश को हिरासत में ले लिया गया है।

#PRVconstablesattacked, #Policeassaultincident, #Agrapoliceattack, #PRVofficersassaulted, #Uniformtornattack

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Trending

Exit mobile version