Dehradun
उत्तराखंड में 38वें राष्ट्रीय खेलों की तैयारी: खेल मंत्री ने दी ऐतिहासिक आयोजन का आश्वासन !
देहरादून – 38वें राष्ट्रीय खेलों की तारीखों का निर्धारण होने पर खेल मंत्री रेखा आर्या ने कहा है कि उत्तराखंड खेलों की मेज़बानी को ऐतिहासिक और बेहतरीन बनाएगा। उन्होंने कहा कि इस बार राष्ट्रीय खेलों के साथ-साथ विंटर नेशनल गेम का भी आयोजन किया जाएगा। राज्य सरकार का दावा है कि अधिकांश खेलों के लिए विश्वस्तरीय स्थायी बुनियादी ढांचे की तैयारी पूरी हो चुकी है।
भारतीय ओलंपिक संघ की प्रस्तावित बैठक 25 अक्तूबर को होगी, जिसमें खेल प्रतियोगिताओं के लिए स्थान चयन और अन्य प्रक्रियाओं को अंतिम रूप दिया जाएगा। खेल निदेशालय ने कहा है कि तैयारियों के लिए उन्हें पर्याप्त समय मिल गया है और वे इसे सफल बनाने के लिए प्रतिबद्ध हैं।
खेल निदेशालय के अनुसार, राष्ट्रीय खेलों के लिए 38 प्रतियोगिताओं का आयोजन उत्तराखंड के नौ शहरों में किया जाएगा। इनमें देहरादून और हल्द्वानी सबसे प्रमुख हैं, जबकि हरिद्वार, ऋषिकेश, नैनीताल, टिहरी, पिथौरागढ़, रुद्रपुर और गुलरभोज भी शामिल हैं। इन स्थानों पर ऐसे स्टेडियम और सुविधाएं विकसित की जा रही हैं, जो खेलों के समापन के बाद भी राज्य के खिलाड़ियों को लाभान्वित करेंगी।
खेल मंत्री ने कहा कि यह हमारे लिए गर्व का विषय है। हम हर संभव कोशिश करेंगे कि यह आयोजन शानदार और यादगार बनेगा।
#NationalGames, #Uttarakhand, #SportsMinister, #EventPreparation, #WorldClassInfrastructure, #dehradun