देहरादून : उत्तराखंड के विद्यालयी शिक्षा मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने आज विधानसभा स्थित कार्यालय कक्ष में शिक्षा विभाग की महत्वपूर्ण समीक्षा बैठक की। इस बैठक में उन्होंने शिक्षकों और शिक्षणेत्तर कार्मिकों के डेटा के रख-रखाव के लिए एक नया पोर्टल बनाने का निर्देश दिया। इस पोर्टल का नाम ‘मानव सम्पदा पोर्टल’ होगा, जिसका उद्देश्य विभाग में कार्यरत सभी कार्मिकों के सेवा काल का संपूर्ण रिकॉर्ड सुरक्षित करना है।
डॉ. रावत ने बताया कि इस पोर्टल की मदद से विभागीय कर्मचारियों का डेटा एक ही प्लेटफार्म पर उपलब्ध होगा, जिससे स्थानांतरण और पदोन्नति की प्रक्रियाओं में पारदर्शिता आएगी और समय की बचत भी होगी। नया पोर्टल ऑनलाइन स्थानांतरण की प्रक्रिया को भी सरल बनाएगा, जैसा कि नई शिक्षा नीति 2020 में निर्देशित किया गया है।
आवासीय मॉडल विद्यालय: भारतीय ज्ञान परंपरा को बढ़ावा देने की पहल
मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने कहा कि राज्य सरकार भारतीय ज्ञान परंपरा को बढ़ावा देने के लिए हर जिले में एक आवासीय मॉडल विद्यालय बनाने की योजना बना रही है। इन विद्यालयों में गुणवत्तापूर्ण शिक्षा के साथ भारतीय संस्कृति और पारंपरिक शिक्षा का समावेश किया जाएगा। इन विद्यालयों के लिए कुछ मानक निर्धारित किए जाएंगे, और विद्यालय के पास पर्याप्त भूमि एवं अन्य मूलभूत सुविधाएं होना आवश्यक होगा। इन विद्यालयों में कक्षा 6 से 12 तक के छात्र प्रवेश ले सकेंगे।
इसके अलावा, मंत्री ने कहा कि राज्य सरकार एनसीसी योजना के तहत हर ब्लॉक में एक विद्यालय में एनसीसी इकाई खोलेगी, ताकि विद्यार्थियों में अनुशासन और देशभक्ति की भावना बढ़े।
अटल उत्कृष्ट विद्यालयों और अन्य विद्यालयों के विकास की दिशा में कदम
बैठक के दौरान प्रधानमंत्री श्री और क्लस्टर विद्यालयों के चयन की प्रगति की भी समीक्षा की गई। इसके साथ ही अटल उत्कृष्ट विद्यालयों में शिक्षकों की तैनाती और जीर्ण-शीर्ण विद्यालय भवनों के पुनर्निर्माण पर भी चर्चा हुई। डॉ. रावत ने अधिकारियों को इन विद्यालयों के लिए जल्द डीपीआर (डिटेल्ड प्रोजेक्ट रिपोर्ट) तैयार करने का निर्देश दिया ताकि शीघ्र निर्माण कार्य शुरू किया जा सके।
#UttarakhandEducation #HumanResourcePortal #ResidentialModelSchools #IndianTradition #TeachersData #PMShriSchools #NCCExpansion #UttarakhandSchools #EducationReform #UttarakhandNews #SchoolInfrastructure