Uttar Pradesh
प्रधानमंत्री मोदी ने महाकुंभ में गंगा, यमुना और सरस्वती की त्रिवेणी में पुण्य डुबकी लगाई, एकता का दिया संदेश !
प्रयागराज: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को महाकुंभ के दौरान गंगा, यमुना और अदृश्य सरस्वती की त्रिवेणी में पुण्य की डुबकी लगाकर पूरी दुनिया को एकता का संदेश दिया। इस दौरान उन्होंने भगवान सूर्य को अर्घ्य दिया और रुद्राक्ष की माला का जप करते हुए गंगा पूजन एवं आरती की। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी इस दौरान उनके साथ मौजूद रहे।
प्रधानमंत्री ने पांच डुबकी लगाई और भारत के खुशहाल एवं सशक्त बनने के साथ विश्व कल्याण की कामना की। उन्होंने त्रिवेणी संगम में श्रद्धालुओं के साथ पवित्र डुबकी लगाई, जिससे आम श्रद्धालुओं को भी गर्व और खुशी का अहसास हुआ। विशेष रूप से बुधवार का दिन हिंदू पंचांग के अनुसार गुप्त नवरात्रि और भीष्माष्टमी का दिन था, जो इस पुण्य अवसर को और भी महत्वपूर्ण बना देता है।
पीएम मोदी के संगम स्नान के दौरान उन्होंने संगम के तट पर लाखों श्रद्धालुओं से मुलाकात की और उनके साथ इस ऐतिहासिक क्षण का हिस्सा बने। इसके बाद उन्होंने तीनों नदियों की विधिपूर्वक आरती उतारी और वहां मौजूद तीर्थ पुरोहितों ने उनका स्वागत किया।
महाकुंभ में प्रधानमंत्री मोदी ने की गई व्यवस्थाओं और श्रद्धालुओं को मिल रही सुविधाओं का जायजा भी लिया। महाकुंभ की शुरुआत से एक माह पूर्व पीएम मोदी ने 5500 करोड़ की परियोजनाओं का उद्घाटन किया था, जिसमें यात्री सुविधाओं के लिए रेलवे स्टेशनों के अपग्रेडेशन, स्थायी घाटों का निर्माण, रिवर फ्रंट का सौंदर्यीकरण और सीवरेज जैसी परियोजनाएं शामिल थीं।
#PrimeMinisterModi #TriveniSangam #KumbhMela #UnityMessage #Prayagraj