Dehradun
प्रो. नवीन चन्द्र लोहनी बने उत्तराखण्ड मुक्त विश्वविद्यालय के नए कुलपति
देहरादून: उत्तराखण्ड मुक्त विश्वविद्यालय, हल्द्वानी को नया कुलपति मिल गया है। राज्यपाल एवं कुलाधिपति गुरमीत सिंह ने चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय, मेरठ के हिन्दी विभाग के विभागाध्यक्ष प्रो. नवीन चन्द्र लोहनी को विश्वविद्यालय का कुलपति नियुक्त किया है।
यह नियुक्ति उत्तराखण्ड मुक्त विश्वविद्यालय परिनियमावली 2009 के परिनियम-4 के अंतर्गत गठित अन्वेषण समिति द्वारा प्रस्तुत पैनल में से की गई है। आदेश के मुताबिक, प्रो. लोहनी कार्यभार ग्रहण करने की तिथि से अगले तीन वर्ष की अवधि या फिर अग्रिम आदेश तक इस पद पर बने रहेंगे।
इस आदेश की प्रतिलिपि मुख्य सचिव उत्तराखण्ड शासन, प्रमुख सचिव मुख्यमंत्री, सचिव उच्च शिक्षा विभाग, विश्वविद्यालय अनुदान आयोग नई दिल्ली, वर्तमान कुलपति प्रो. ओम प्रकाश सिंह नेगी, चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय के कुलपति, निदेशक उच्च शिक्षा निदेशालय हल्द्वानी और कुलसचिव उत्तराखण्ड मुक्त विश्वविद्यालय सहित संबंधित अधिकारियों को भी भेजी गई है।