Breakingnews
घर के अंदर वेश्यावृत्ति का चल रहा था खेल, पुलिस ने दो युवतियों सहित तीन आरोपियों को किया गिरफ्तार।
हरिद्वार – हरिद्वार के ज्वालापुर क्षेत्र में घर के अंदर वेश्यावृत्ति कराने के मामले में स्थानीय लोगों की ओर से पकड़े गए दो युवतियों सहित तीन आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। जबकि आरोपी पति-पत्नी और उनकी बेटी फरार हो गए। गिरफ्तार तीनों आरोपियों को पुलिस ने कोर्ट में पेश किया, जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया।

कोतवाली प्रभारी विजय सिंह ने बताया कि फरार आरोपी शाहरूम, उसकी पत्नी मीना, बेटी सोनी निवासीगण पुरानी अनाज मंडी की तलाश की जा रही है।