Uttarakhand

कोटद्वार विधानसभा में अवरुद्ध जन उपयोगी विकास कार्यों को अविलंब प्रारम्भ करने के लिए निकाली गयी जन आक्रोश रैली।

Published

on

कोटद्वार – कोटद्वार में लालढांग मोटर मार्ग ओर क्षतिग्रस्त मालन पुल का निर्माण न होने से लोगों में भारी आक्रोश है। जिसके तहत आज पूर्व सैनिक संघर्ष समिति कोटद्वार के गौरव सेनानी व वीर नारियों ने कोटद्वार चिल्लरखाल सिगड्डी मालन पुल होते हुए कोटद्वार तहसील तक जन आक्रोश रैली निकाल कर सरकार को चेताया।

बता दे कि बरसात के मौसम में बारिश के कारण मालन नदी का पुल अचानक भरभरा कर टूट गया था जिसके चलते यहां आवागमन पूरी तरह से ठप हो गया था..जिस कारण आमजनता को भारी मुसीबतों का सामना करना पड़ रहा है। क्योंकि भाबर क्षेत्र के कई गांवों का शहर से संपर्क टूट गया है….करीब छः महीने बीत जाने के बाद भी इस पुल का पुनः निर्माण अभी तक नही हो पाया है।

इस दौरान लोगों का कहना है कि सरकार के कार्यों से आम जनता काफी निराश है कहा कि  हरिद्वार – कोटद्वार – रामनगर पूराना कड़ी मार्ग  का जीर्णोद्धार किया जाय। वहीं दूसरी ओर कोटद्वार विधानसभा के अंतर्गत 13 जुलाई की आपदा में क्षतिग्रस्त मालन पुल का निर्माण किया जाय। कोटद्वार – भाबर – कण्व घाटी स्थित स्वीकृति मेडिकल कॉलेज का निर्माण अति शीघ्र किया जाय। कहा कि विकास मोदी यहां विकास करने नही आएगा..काम तो स्थानीय जनप्रतिनिधियों को ही करना पड़ेगा..लेकिन जन्म प्रतिनिधियों का धरातल पर कहीं कार्य नजर नहीं आ रहा है ऐसे में आम जनता को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। और  प्रशासन सोया हुआ है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Trending

Exit mobile version