Dehradun
मौत बना बारिश का गड्ढा! सहसपुर में भाई-बहन गिरे, मासूम की मौत, बहन ICU में
मौत बना बारिश का गड्ढा! देहरादून में खेलते वक्त भाई-बहन गिरे, मासूम भाई की मौत, बहन गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती।
सहसपुर (देहरादून) – गुरुवार शाम सहसपुर कोतवाली क्षेत्र के हसनपुर गांव में खेलते‑खेलते हुए दो मासूम भाई‑बहन के साथ दर्दनाक हादसा हो गया। बरसात के पानी से भरे करीब चार फीट गहरे गड्ढे में गिरने से पांच साल के मोहम्मद सैफ अली की मौत हो गई…जबकि उसकी सात साल की बहन माही उर्फ मायरा की हालत अब भी गंभीर बनी हुई है। मायरा का इलाज धूलकोट के एक निजी अस्पताल में चल रहा है।
कैसे हुआ हादसा
कोतवाली प्रभारी शंकर सिंह बिष्ट के मुताबिक, घर के बाहर निर्माण कार्य के लिए खोदे गए गड्ढे में बारिश का पानी भर गया था। गुरुवार शाम छह बजे के करीब बच्चे घर के पास खेल रहे थे और इसी दौरान दोनों उसमें गिर गए। पुलिस के घटनास्थल पर पहुंचने से पहले ही परिजन दोनों को अस्पताल ले गए, जहां डॉक्टरों ने छोटे बेटे सैफ को मृत घोषित कर दिया।
मां गई थी मतदान करने, बच्चे लौटाए थे घर
पुलिस के मुताबिक बच्चों की मां त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में मतदान करने गई थीं और उसी दौरान उन्होंने बच्चों को वापस घर भेजा था। घर के पास खेलते वक्त ही यह हादसा हो गया। हादसे के समय पिता मूसा मजदूरी के सिलसिले में सेलाकुई गए हुए थे।
पहले गिरी बहन, फिर भाई भी गिरा
कोतवाली प्रभारी ने बताया कि बच्ची के पेट और फेफड़ों में ज्यादा पानी गया है, जिससे अंदाज़ा लगाया जा रहा है कि पहले मायरा गिरी होगी और उसे बचाने के चक्कर में छोटा भाई भी पानी में गिर पड़ा।
मासूमों की मासूमियत पर टूटा कहर
घर के बाहर का गड्ढा और उस पर बरसात का पानी मासूमों के लिए जानलेवा बन गया। इस हादसे से गांव में मातम पसरा हुआ है और परिजन गहरे सदमे में हैं। स्थानीय लोग भी गहरे दुख में हैं कि चंद मिनटों की लापरवाही मासूम सैफ की जान ले गई और बहन की जिंदगी अब भी खतरे में है।