Politics
राजकुमार ठुकराल की मुख्यमंत्री धामी से मुलाकात, रुद्रपुर मेयर चुनाव में समर्थन को लेकर क्या बोले? जानिए….
उधम सिंह नगर: रुद्रपुर में नगर निगम के मेयर पद को लेकर राजनीतिक हलचल तेज हो गई है। पूर्व विधायक राजकुमार ठुकराल, जिन्होंने अपने भाई संजय और खुद का नामांकन आजाद उम्मीदवार के रूप में दाखिल किया था राजकुमार ठुकराल की देहरादून में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी और प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट से मुलाकात हुई। बैठक में भाजपा प्रत्याशी विकास शर्मा के पक्ष में ठुकराल से समर्थन की मांग की गई।
यह बैठक करीब 20 मिनट तक चली, हालांकि इसमें पार्टी जॉइनिंग या किसी अन्य मुद्दे पर कोई चर्चा नहीं की गई। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के करीबी माने जाने वाले विकास शर्मा के लिए ठुकराल ने समर्थन देने की बात कही।
ठुकराल ने फोन पर इस मुलाकात की पुष्टि करते हुए कहा, “रुद्रपुर लौटकर अपने समर्थकों से बैठक कर, हम इस मुद्दे पर फैसला लेंगे।” भाजपा के लिए यह सीट प्रतिष्ठा का सवाल बन चुकी है और अब देखना यह है कि ठुकराल अपने समर्थकों के साथ क्या फैसला करते हैं।
#Rudrapurelection, #RajkumarThukral, #ChiefMinisterPushkarSinghDhami, #MeetinginDehradun, #BJPcandidateVikasSharma