Haridwar
राजपाल यादव ने हरिद्वार में किया पिता की अस्थियों का विसर्जन , मोक्ष की करीं कामना….
हरिद्वार : बॉलीवुड अभिनेता राजपाल यादव ने अपने दिवंगत पिता नौरंग लाल यादव की अस्थियां हरिद्वार के प्रसिद्ध वीआईपी घाट पर विसर्जित की। इस मौके पर राजपाल यादव हरिद्वार पहुंचे और पारंपरिक विधि विधान से पिता की अस्थि विसर्जन प्रक्रिया को संपन्न किया।
राजपाल यादव के पिता का निधन हाल ही में 80 वर्ष की आयु में दिल्ली स्थित एम्स अस्पताल में हुआ था।
अपने पिता को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए राजपाल यादव ने मोक्ष की कामना की और प्रार्थना की कि उनके पिता को शांति मिले।
अस्थि विसर्जन की प्रक्रिया को तीर्थ पुरोहित शैलेश मोहन ने संपन्न कराया। इस दौरान अभिनेता ने श्रद्धा भाव से सभी धार्मिक रीति-रिवाजों का पालन किया और अपने पिता के आशीर्वाद के लिए प्रार्थना की।