Crime

रामनगर: नकाबपोशो ने लाठी डंडों व बंदूक की बट से युवक की पिटाई, अस्पताल में भर्ती, घटना का वीडियो सीसीटीवी में हुआ कैद।

Published

on

रामनगर –  देर रात रामनगर के पीरूमदारा पुलिस चौकी से कुछ दूरी पर पूर्व में एक रिसॉर्ट में कार्यरत 40 वर्षीय नवीन चौधरी पर चार से पांच नकाबपोश हमलावरों ने उस समय हमला कर दिया जब वह पीरुमदारा स्थित अपने ऑफिस से बाहर निकल रहा था…इसी दौरान एक कार में बैठकर आए चार से पांच नकाबपोशों ने लाठी डंडों व तलवारो से उस पर जानलेवा हमला करना शुरू कर दिया…और पीट-पीट का बुरी तरह घयाल कर दिया। घायल को आसपास के लोगों अस्पताल में भर्ती कराया, जहा घायल व्यक्ति का उपचार चल रहा है।

इस दौरान नवीन ने कहा कि वह कुछ समझ पाता इससे पहले ही उन्होंने उस पर लाठी डंडों से ताबड़तोड़ हमला करना शुरू कर दिया, जिससे वह इस हमले लहू लूहान हो गया नवीन चौधर ने यह भी आरोप लगाया कि हमलावरों ने उस पर रिवाल्वर की बट से भी सर पर हमला किया और वह उसको लहूलुआन हालत में छोड़कर वहां से फरार हो गए। नवीन ने कहा कि हमले में उसके हाथ पैर कई जगह फैक्चर भी हुए हैं। मामले में कोतवाली पुलिस भी मौके पर पहुंचकर जांच कर रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Trending

Exit mobile version