big news

रामनगर में बाघ ने व्यक्ति को बनाया निवाला, घंटों बाद जंगल से अधखाया शव हुआ बरामद

Published

on

Ramnagar News : कॉर्बेट से सटे रामनगर वन प्रभाग के अंतर्गत नया बाईपास पुल के पास बाघ ने व्यक्ति को अपना निवाला बना लिया। बाघ उसे घसीटकर जंगल के अंदर ले गया। कई घंटों सर्च अभियान चलाने के बाद आज सुबह अधखाया शव बरामद किया गया।

Ramnagar में बाघ ने व्यक्ति को बनाया निवाला

रामनगर वन प्रभाग की बेला बीट क्षेत्र में देर शाम एक व्यक्ति पर बाघ ने हमला कर दिया। बाघ शख्स को घसीटकर जंगल के अंदर ले गया। आसपास मौजूद लोगों ने इसकी सूचना वन विभाग को दी। सूचना मिलते ही वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और सर्च अभियान शुरू किया। अंधेरा होने के कारण सर्च अभियान को रोकना पड़ा।

घंटों बाद जंगल से अधखाया शव हुआ बरामद

आज सुबह वन विभाग की टीम ने एक बार फिर से सर्च ऑपरेशन शुरू किया। बाघ के खतरे को देखते हुए फायरिंग और बम पटाखों की आवाज के बीच खोजबीन शुरू की गई। जिसके बाद जंगल के दो किलोमीटर अंदर से अधखाया शव बरामद किया। वन विभाग ने बताया कि बाघ ने शख्स का पूरा शरीर खा लिया था। शव के रूप में केवल सिर बरामद किया गया है।

Ramnagar News

सिर्फ सिर ही किया जा सका बरामद

Ramnagar वन प्रभाग के एसडीओ अंकित बडोला ने बताया कि यह घटना देर शाम की है। उन्होंने बताया कि बाघ व्यक्ति को सड़क से उठाकर जंगल के अंदर ले गया था। रात के समय भी सर्च अभियान चलाया गया। लेकिन अंधेरा बढ़ने के कारण सुरक्षा की दृष्टि से अभियान रोकना पड़ा। सुबह एक बार फिर से सर्च अभियान चलाया गया। जिसमें व्यक्ति का अधखाया शव बरामद कर लिया गया है।

मृतक की नहीं हो पाई शिनाख्त

एसडीओ ने बताया कि फिलहाल मृतक की शिनाख्त नहीं हो पाई है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा रहा है और डीएनए सैंपलिंग भी कराई जाएगी। ताकि मृतक की पहचान सुनिश्चित की जा सके। वन विभाग द्वारा क्षेत्र में सतर्कता बरती जा रही है और आसपास के गांवों में लोगों को जंगल की ओर न जाने की हिदायत दी गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Trending

Exit mobile version