Nainital
रामनगर: घायल बाघ की चहलकदमी से ग्रामीणों में दहशत, वन विभाग ने टीमों को अलर्ट रहने के दिए निर्देश।
रामनगर – कॉर्बेट से लगते रामनगर वनप्रभाग के मोहान क्षेत्र में एक घायल बाघ का वीडियो वायरल हो रहा है। बाघ के शरीर पर चोट के निशान दिखाई दे रहे हैं, जो किसी राहगीर द्वारा बनाया गया है, बाघ लगातार आबादी के पास ग्रामीण क्षेत्र मोहान और चुकुम क्षेत्र में दिखाई दे रहा है, बाघ के लगातार आबादी क्षेत्र में चहलकदमी से ग्रामीणों में भी दहशत बनी हुई है।
वही इस संबंध में जानकारी देते हुए रामनगर वनप्रभाग के डीएफओ दिगंत नायक ने बताया कि एक बाघ का वीडियो वायरल हो रहा है जो मोहान क्षेत्र का है, उन्होंने कहा कि कई बार शिकार के दौरान बाघ घायल हो जाते हैं,साथ ही कहा कि हमारे द्वारा कॉर्बेट टाइगर रिजर्व व रामनगर वन प्रभाग की टीमों को अलर्ट पर रहने के निर्देश दिए गए हैं…साथ ही क्षेत्र में कैमरा ट्रैप लगाकर बाघ की मॉनिटरिंग की जायगी, उन्होंने कहा कि अगर कैमरा ट्रैप में बाघ घायल पाया जाता है तो हमारे द्वारा उच्चाधिकारियों से अनुमति लेकर बाघ को ट्रेंकुलाइज करने की कार्रवाई की जाएगी।