Accident
रामनगर: धनगढ़ी नाले के पास दर्दनाक हादसा – तेज रफ्तार बस ने रौंदे 6 लोग, 2 शिक्षकों की मौत, 4 गंभीर घायल l
रामनगर में तेज बारिश के बीच बड़ा हादसा — धनगढ़ी नाले पर जलस्तर घटने का इंतज़ार कर रहे शिक्षकों को तेज रफ्तार बस ने रौंदा। दो की मौके पर मौत, चार गंभीर घायल। स्थानीयों में प्रशासन और परिवहन विभाग के प्रति आक्रोश।
रामनगर: रामनगर से करीब 22 किलोमीटर दूर राष्ट्रीय राजमार्ग-309 पर सोमवार को एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ। धनगढ़ी नाले के पास तेज बहाव के कारण खड़े लोगों को एक तेज रफ्तार बस ने रौंद दिया, जिससे मौके पर ही दो शिक्षकों की मौत हो गई और चार अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए।
प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, हादसे के वक्त बारिश के कारण नाले का जलस्तर काफी बढ़ा हुआ था। लोग जलस्तर कम होने का इंतजार कर रहे थे, तभी पीछे से तेज गति में आई बस ने संतुलन खो दिया और सीधे लोगों को कुचलते हुए निकल गई।
मृतकों की पहचान:
-
सुरेंद्र सिंह पंवार (53) — निवासी गंगोत्री विहार, रामनगर; शिक्षक, हरणा
-
वीरेंद्र शर्मा (42) — निवासी मानिला विहार, रामनगर; शिक्षक, हरणा
घायल शिक्षक:
-
ललित पांडे (IMPCL, मोहान)
-
सत्य प्रकाश (निवासी जसपुर)
-
दीपक शाह (मालधन)
-
सुनील राज (पौड़ी गढ़वाल/अल्मोड़ा क्षेत्र में शिक्षक)
तहसीलदार मनीषा मारखान ने बताया कि प्रथम दृष्टया बस के ब्रेक फेल होने की आशंका है। बस को कब्जे में लेकर तकनीकी जांच शुरू कर दी गई है।
स्थानीय लोगों में भारी आक्रोश है। लोगों का कहना है कि धनगढ़ी नाले के पास हर वर्ष ऐसी स्थितियां बनती हैं, लेकिन प्रशासन की ओर से स्थायी समाधान नहीं किया गया।