Chamoli

चमोली में भर्ती शिविर का होगा आयोजन, 26 नवंबर से 14 दिसंबर तक चलेगी भर्ती प्रकिया…

Published

on

चमोली : चमोली जनपद के सभी ब्लॉकों में 26 नवम्बर से सुरक्षा गार्ड, सुपरवाइजर और सुरक्षा अधिकारी पदों के लिए भर्ती शिविरों का आयोजन किया जा रहा है। सिक्यूरिटी एंड इंटेलिजेंस सर्विस के भर्ती अधिकारी विजय प्रकाश ने इस भर्ती प्रक्रिया की जानकारी दी। भर्ती शिविरों का आयोजन विभिन्न तिथियों में ब्लॉकों के हिसाब से होगा।

भर्ती की तिथियां और स्थान

  • 26 और 27 नवम्बर को जोशीमठ ब्लॉक
  • 28 और 29 नवम्बर को दशोली ब्लॉक
  • 30 नवम्बर और 01 दिसम्बर को नन्दानगर ब्लॉक
  • 02 और 03 दिसम्बर को पोखरी ब्लॉक
  • 04 और 05 दिसम्बर को नारायणबगड़ ब्लॉक
  • 06 और 07 दिसम्बर को देवाल ब्लॉक
  • 08 और 09 दिसम्बर को थराली ब्लॉक
  • 10 और 11 दिसम्बर को गैरसैण ब्लॉक
  • 12, 13 और 14 दिसम्बर को कर्णप्रयाग ब्लॉक

भर्ती के लिए शारीरिक मानदंड
सुरक्षा गार्ड, सुपरवाइजर और सुरक्षा अधिकारी पद के लिए शारीरिक मापदंड में उम्मीदवार की लंबाई 168 सेमी, सीना 80-85 सेमी और वजन 56-90 किलोग्राम के बीच होना चाहिए। उम्र सीमा 19 से 40 वर्ष तक निर्धारित की गई है।

शैक्षिक योग्यता

  • सुरक्षा गार्ड के लिए हाईस्कूल पास
  • सुरक्षा सुपरवाइजर के लिए 12वीं पास
  • सुरक्षा अधिकारी के लिए ग्रेजुएशन की डिग्री आवश्यक है

पंजीकरण शुल्क और प्रशिक्षण
चयनित अभ्यर्थियों से पंजीकरण हेतु 350 रुपये शुल्क लिया जाएगा। इसके बाद चयनित अभ्यर्थियों को देहरादून स्थित एसआईएस ट्रेनिंग सेंटर में एक माह का प्रशिक्षण दिया जाएगा। प्रशिक्षण के बाद उन्हें सुरक्षा कार्यों में स्थायी तैनाती दी जाएगी।

नौकरी की सुविधाएं
चयनित उम्मीदवारों को नौकरी के दौरान पीएफ, ईएसआई, बोनस, ग्रेच्युटी, इन्श्योरेंस, पेंशन और अन्य सुविधाएं प्रदान की जाएंगी। इसके अलावा, 65 वर्ष तक स्थायी नौकरी, सालाना वेतनवृद्धि, समय-समय पर पदोन्नति और राज्य सरकार के न्यूनतम वेतन अधिनियम के तहत वेतन का भुगतान किया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Trending

Exit mobile version