big news

Teacher Vacancy : प्राइमरी टीचर बनना है सपना तो दें ध्यान, उत्तराखंड में 1600+ पदों निकली भर्ती

Published

on

अगर आपका भी सपना प्राइमरी टीचर बनने का है तो ये खबर आपके लिए ही है। प्राइमरी टीचर की सरकारी नौकरी पाने का सपना देखने वालों के लिए उत्तराखंड में सुनहरा मौका है। प्रदेश में प्राइमरी टीचर के 1600 से भी ज्यादा पदों पर वैकेंसी (Teacher Vacancy 2025) निकली है। जिसके लिए आवेदन की अंतिम तिथि नजदीक ही है, इसलिए समय रहते आवेदन जरूर कर लें।

उत्तराखंड में 1600+ पदों निकली भर्ती (Teacher Vacancy)

उत्तराखंड में प्राइमरी टीचर के 1600 से ज्यादा पदों पर वैकेंसी निकली है। आपको बता दें कि शिक्षा विभाग 9 नवंबर से ही आवेदन शुरू हो चुके हैं। आवेदन करने की अंतिम तिथि भी नजदीक है। ऐसे में तुरंत schooleducation.uk.gov.in की मदद से आवेदन कर लें। जबकि आवेदन पत्र आपको ऑफलाइन भेजना होगा।

आवेदन की अंतिम तिथि है अलग-अलग 

ये भर्ती चमौली, पिथौरागढ़, अल्मोड़ा, बागेश्वर, उत्तरकाशी,चंपावत, उधम सिंह नगर, देहरादून, नैनीताल समेत अन्य जिलों में निकली है। सभी जिलों के लिए आवेदन की अंतिम तिथि अलग-अलग है। अलग-अलग तिथियों में 28 नवंबर से पांच दिसंबर 2025 तक खत्म हो रही हैं। खास बात ये है कि उम्मीदवार प्राथमिक विद्यालयों में कार्यरत हैं, वो भी इसके लिए अप्लाई कर सके हैं। ऐसे अभ्यर्थियों को अनुभव के अंक अलग से दिए जाएंगे। लेकिन उनके पास दो बर्षीय बीटीसी प्रशिक्षण, अध्यापक पात्रता परीक्षा-I उत्तीर्ण होना आवश्यक है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Trending

Exit mobile version