रुड़की (हरिद्वार): रुड़की में 90 लाख की चोरी के मामले का पुलिस ने सनसनीखेज खुलासा किया है। जिस घर से चोरी हुई, उसी कारोबारी की बेटी, दामाद और बेटी के जेठ ने मिलकर इस वारदात को अंजाम दिया। पुलिस ने तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके पास से करीब 60 लाख रुपये नकद और जेवरात बरामद किए हैं।
10 अप्रैल को अम्बर तालाब निवासी मोहम्मद सरवर ने पुलिस को शिकायत दी थी कि उनके पुराने घर से 90 लाख रुपये नकद चोरी हो गए हैं। शिकायत मिलते ही गंगनहर कोतवाली पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की। मामला गंभीर था, इसलिए एसएसपी हरिद्वार प्रमेन्द्र डोबाल ने जल्द गिरफ्तारी के आदेश दिए। इसके बाद गंगनहर पुलिस और सीआईयू रुड़की की टीम ने मिलकर आरोपी बेटी शीबा, उसके पति अजीम और जेठ वसीम को गिरफ्तार कर लिया।
जांच में सामने आया कि पीड़ित की बेटी शीबा की शादी साल 2023 में अजीम से हुई थी, जो परिवार की मर्जी के खिलाफ थी। अजीम का फूड सप्लीमेंट का कारोबार था, जिसमें बड़ा घाटा हो गया था और वह कर्ज में डूब गया था। शीबा को पता था कि उसके पिता के पास गोदाम बेचने से मोटी रकम आई है। शीबा और अजीम ने पैसे हथियाने के लिए चोरी की योजना बनाई।
10 अप्रैल को शीबा अपने मायके गई और अपने पिता से पुराने मकान की चाबी चुरा ली। उसने चाबी अजीम को साकेत में दी, जहां से अजीम पुराने घर में गया और स्लैब में छिपाकर रखे नकद पैसों का बैग निकालकर अपनी कार में रख लिया। बाद में यह कार IIT रुड़की परिसर में खड़ी कर दी गई।
चोरी के बाद अजीम ने कुछ नकदी और सामान अपने भाई वसीम को दे दिए और बाकी रकम अपने किराए के मकान में छिपा दी। पुलिस ने छापेमारी में 48 लाख रुपये नकद, ज्वैलरी और फूड सप्लीमेंट बरामद किया। साथ ही घटना में प्रयुक्त आई-20 कार भी सती मोहल्ले के पास से बरामद हुई। वसीम को मुखबिर की सूचना पर आज़ाद नगर चौक से गिरफ्तार किया गया।
#RoorkeeTheft #FamilyInvolved #90LakhRobbery #DaughterInvolvedCrime #HaridwarPolice