ऋषिकेश: उत्तराखंड के संसदीय कार्य और वित्त मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने अपने विवादित बयान पर खेद प्रकट किया है, लेकिन इसके बावजूद उनके बयान पर प्रदेशभर में घमासान मचा हुआ है। कैबिनेट मंत्री के बयान के विरोध में उनके निजी आवास की ओर बढ़ रहे विरोधियों के बीच एक महिला से हाथापाई का मामला सामने आया है।
विरोध करने जा रही महिलाओं में से एक महिला ने मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल की तस्वीर पर कालिख पोतने का विरोध किया, जिस पर विरोध करने वाली महिलाओं ने उसकी पिटाई कर दी। महिला ने कहा कि क्षेत्रवाद और जातिवाद को मुद्दा बनाना ठीक नहीं है। इस दौरान एक और महिला को भी विरोध करने वाली महिलाओं ने पकड़ लिया, हालांकि उसने कहा कि उसका इस घटना से कोई लेना-देना नहीं है और वह तो बस बाजार जा रही थी।
घटना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और बीच-बचाव किया, जिसके बाद मामला शांत हुआ। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया है।
ऋषिकेश कोतवाली के वरिष्ठ उपनिरीक्षक विनोद कुमार ने बताया कि पीड़ित महिला की शिकायत मिलने के बाद पुलिस मामले की जांच कर रही है और आगे की कार्रवाई की जाएगी।
#Controversialstatement #Protest #Women #Physicalaltercation #Policeinvestigation