Rishikesh
ऋषिकेश राफ्टिंग हादसा: युवक की मौत के बाद पर्यटन विभाग सख्त, जांच पूरी होने तक लाइसेंस रद्द…
ऋषिकेश: ऋषिकेश के ब्रह्मपुरी क्षेत्र में राफ्टिंग के दौरान एक 28 वर्षीय युवक की मौत हो गई। मृतक की पहचान सागर, पुत्र रणजीत, निवासी रतनपुरा (देहरादून) के रूप में हुई है, जो बुधवार को अपने छह दोस्तों के साथ साहसिक राफ्टिंग के लिए आया था।
पुलिस के अनुसार राफ्टिंग के दौरान सागर ने गरुड़चट्टी पुल के नीचे गंगा में छलांग लगाई। लाइफ जैकेट पहने होने के बावजूद वह बेहोश हो गया। राफ्ट गाइड और दोस्तों ने उसे बाहर निकालकर तत्काल एम्स ऋषिकेश पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
घटना के बाद पर्यटन विभाग ने मामले को गंभीरता से लेते हुए जिलाधिकारी टिहरी से मजिस्ट्रेटी जांच के लिए अधिकारी नामित करने का आग्रह किया है। जांच पूरी होने तक संबंधित राफ्टिंग कंपनी और गाइड का लाइसेंस निलंबित कर दिया गया है।
साहसिक पर्यटन अधिकारी टिहरी जसपाल चौहान ने बताया कि जांच कमेटी में एसडीएम स्तर के अधिकारी की अगुवाई में कुल सात सदस्य शामिल होंगे, जिनमें पर्यटन विभाग, पुलिस, वन विभाग और आईटीबीपी के प्रतिनिधि भी रहेंगे।
प्राथमिक जानकारी के अनुसार घटना बड़े रैपिड पार करने के बाद सर्फिंग के दौरान हुई, जहां युवक संभवतः गंगा की लहरों के प्रभाव से बेहोश हो गया।
#RaftingDeath #GangaIncident #TouristSafety #LicenseSuspended #RishikeshTragedy