Accident
उत्तराखंड में फिर से हुआ सड़क हादसा , अनियंत्रित होकर सड़क से नीचे गिरी कार , 3 घायल….
पौड़ी : उत्तराखंड में लगातार हो रहे सड़क हादसों में आज एक और घटना घटी है। ताजा हादसा पौड़ी-देवप्रयाग मोटर मार्ग पर द्वारीधार के पास हुआ, जहां एक कार अनियंत्रित होकर सड़क से नीचे गिर गई। हादसे में कार चालक, उसकी पत्नी और बच्चा गंभीर रूप से घायल हो गए। हालांकि, गनीमत रही कि पेड़ के कारण कार रुक गई और बड़ी दुर्घटना से बचाव हुआ।
घटना के बाद आसपास के लोगों ने तुरंत पुलिस और 108 एंबुलेंस को सूचना दी। मौके पर पौड़ी विधायक राजकुमार पोरी गुजर रहे थे, जिन्होंने देखा कि एक बड़ी भीड़ जमा है। विधायक ने तत्काल अपना काफिला रोका और घटना की जानकारी ली। पता चलते ही उन्होंने बिना देरी किए राहत और बचाव कार्य शुरू करवाया।
घायलों को जिला अस्पताल पौड़ी पहुंचाया गया । जिला अस्पताल में उपचार के बाद घायलों को डिस्चार्ज कर दिया गया और वे अपने घर लौट गए।
कार चालक ने बताया कि हादसा उस समय हुआ जब कार का स्टीयरिंग लॉक हो गया था, जिसके कारण वह अनियंत्रित होकर खाई में गिर गई।