Accident
डोईवाला में सड़क हादसा : बजुर्ग दंपति और महिला को आई गंभीर चोटें…..
ब्रेकिंग / डोईवाला – डोईवाला हरिद्वार नेशनल हाईवे पर माजरी क्षेत्र में हुआ सड़क हादसा , बजुर्ग दंपति सहित एक महिला को आई गंभीर चोटे
गंभीर चोट में घायल महिला को निजी वाहन से पहुंचाया अस्पताल
देरी से सही पर मौके पर पहुंची 108 एम्बुलेंस बुजुर्ग दंपति को उपचार के लिए लेकर गई स्वास्थ्य केंद्र
अक्सर इस जगह पर होते रहते हैं रोड हादसे
स्थानीय राजगीरों ने करी सेफ्टी के साथ यातायात के नियमो का पालन करते हुए रहागिरो से रोड पर चलने की अपील