Accident
टनकपुर-पूर्णागिरि मार्ग पर सड़क हादसा, एक युवक की मौत, पांच घायल !
चंपावत: उत्तराखंड के चंपावत जिले से बीती रात एक दर्दनाक सड़क हादसे की खबर सामने आई है। टनकपुर-पूर्णागिरि मार्ग पर गेंडाखाली के समीप एक तेज रफ्तार मैक्स जीप ने सड़क किनारे खड़ी कार को जोरदार टक्कर मार दी, जिससे कार के पास खड़े पांच युवक गंभीर रूप से घायल हो गए, वहीं एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे में मैक्स जीप का चालक भी घायल हो गया।
पुलिस द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार, मृतक की पहचान निर्मल सिंह (25 वर्ष) पुत्र शिवराज सिंह, निवासी कार्की फार्म, टनकपुर के रूप में हुई है। घटना के तुरंत बाद पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
हादसे में घायल व्यक्तियों की सूची….
योगेश सिंह (24) पुत्र स्व. कल्याण सिंह, निवासी गेंडाखाली
पवन सिंह कनवाल (25) पुत्र विशन सिंह, निवासी गेंडाखाली
महेश बोहरा (24) पुत्र राजेंद्र बोहरा, निवासी टनकपुर
मोहित कनवाल (28) पुत्र हीरा सिंह, निवासी गेंडाखाली
राकेश बोहरा (35) पुत्र रतन सिंह, निवासी उचौलीगोठ (मैक्स जीप चालक)
घायलों को टनकपुर उप जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया, जहां डॉ. नौनिहाल ने बताया कि सभी को प्राथमिक उपचार दिया गया। इनमें से दो घायलों को गंभीर स्थिति के चलते हायर सेंटर रेफर किया गया है, जबकि दो को इलाज के बाद छुट्टी दे दी गई है। मैक्स चालक का इलाज फिलहाल जारी है।
पुलिस ने मौके पर पहुंचकर पंचनामा भर पोस्टमार्टम की कार्रवाई की और मामले की तहकीकात शुरू कर दी है। प्रारंभिक जांच में तेज रफ्तार और लापरवाही से वाहन चलाना हादसे की वजह मानी जा रही है।
#Champawatroadaccident #TanakpurPurnagiricrash #Speedingvehiclecollision #Fataljeepcaraccident #Uttarakhandtrafficmishap