Accident
रोडवेज बस के ब्रेक फेल, हाईवे पर मची भगदड़, तीन दो पहिया वाहन व अमरूद रिक्शा क्षतिग्रस्त !
रामनगर: उत्तराखंड परिवहन निगम की रामनगर डिपो की एक बस के अचानक ब्रेक फेल होने से बड़ा हादसा हुआ। घटना दोपहर के समय नेशनल हाईवे 309 रामनगर-काशीपुर मार्ग पर कोतवाली के समीप हुई। बस सड़क किनारे खड़े बिजली के पोल से टकराई, जिससे सड़क पर गुजर रहे लोग भागने में सफल रहे। हालांकि, बस की चपेट में आकर एक अमरूद से भरा रिक्शा, दो बाइक्स और एक स्कूटी क्षतिग्रस्त हो गए।
इस हादसे में किसी भी प्रकार की जनहानि नहीं हुई, लेकिन बस में सवार एक महिला यात्री मामूली रूप से घायल हो गई, जिसे इलाज के लिए रामनगर के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया।
बताया जा रहा है कि रामनगर डिपो की यह बस कालागढ़ जसपुर की ओर यात्रियों को लेकर जा रही थी। बस चालक के मुताबिक, बस का गियर पाइप लीक हो गया था, जिसके कारण ब्रेक फेल हुआ और यह हादसा हुआ।
घटना के बाद, दुर्घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने यातायात को सुचारु किया और बस को किनारे कर दिया। वहीं, अमरूद विक्रेता धर्मेंद्र ने बताया कि वह सड़क किनारे अपना रिक्शा खड़ा कर पैसे बदलवाने गया था, और यदि वह मौके पर होता, तो यह हादसा और भी बड़ा हो सकता था।
फिलहाल, पुलिस और परिवहन निगम के अधिकारी मामले की जांच कर रहे हैं।
#Roadwaysbusbrakefailure, #Highwayaccident, #Twowheelervehiclesdamaged, #Amrudvendorrickshawcrash, #Nocasualties, #minorinjuries