Roorkee

रुड़की: पिरान कलियर में चला सघन चेकिंग अभियान, आतंकी हमले के बाद 41 संदिग्ध पकड़े गए….

Published

on

रुड़की: कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद उत्तराखंड पुलिस ने पूरे राज्य में सतर्कता बढ़ा दी है। इसी क्रम में हरिद्वार जिले के संवेदनशील क्षेत्र पिरान कलियर में मंगलवार को बड़े पैमाने पर सुरक्षा अभियान चलाया गया। देश-विदेश से बड़ी संख्या में जायरीन यहां दरगाह साबिर पाक पर आते हैं, इसी को ध्यान में रखते हुए पुलिस ने इलाके में चप्पे-चप्पे पर चेकिंग की।

एसएसपी हरिद्वार प्रमेन्द्र डोबाल के निर्देश पर एसपी देहात शेखर चंद्र सुयाल की अगुवाई में चलाए गए इस अभियान में कुल 547 लोगों का सत्यापन किया गया। 7 अलग-अलग पुलिस टीमों के साथ पीएसी की 2 प्लाटून भी इस अभियान में शामिल रहीं। रैन बसेरों, झुग्गी-झोपड़ियों और होटलों में सघन तलाशी ली गई।

इस दौरान 41 संदिग्धों को हिरासत में लिया गया, जिनके पास आवश्यक पहचान पत्र नहीं थे। सभी को पुलिस लाइन रोशनाबाद ले जाकर पूछताछ की गई। एसपी देहात सुयाल ने बताया कि फिलहाल सभी को चेतावनी देकर छोड़ दिया गया है, लेकिन दस्तावेज़ों की पूर्ति न करने वालों पर जल्द कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

साथ ही, बिना सत्यापन के किरायेदार और घरेलू नौकर रखने पर 11 होटल संचालकों और मकान मालिकों पर कुल 90,000 रुपये का चालान किया गया। इसके अलावा ठेली, फड़, कबाड़ी और गैराज में काम करने वाले 42 लोगों से 10,500 रुपये का संयोजन शुल्क भी वसूला गया।

प्रशासन ने सभी स्थानीय नागरिकों, होटल मालिकों और व्यवसायियों से अपील की है कि वे अपने किरायेदारों और कर्मचारियों का शीघ्र सत्यापन कराएं, ताकि किसी भी प्रकार की आपराधिक या संदिग्ध गतिविधियों को रोका जा सके।

#PahalgamAttack #KalierCheck #41Detained #RedAlertUKD #PoliceDrive

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Trending

Exit mobile version