रुड़की – एक महिला ने दामाद पर गाली-गलौज कर मारपीट करने का आरोप लगाया है। आरोप है कि विरोध करने पर दामाद ने गला दबाकर जान से मारने की कोशिश की। शोर मचाने पर दामाद ने घर से बाहर निकाल दिया। वहीं, पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। महिला ने तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है।
राजस्थान के जिला जयपुर के थाना चंदबाजी निवासी एक महिला ने गंगनहर कोतवाली पुलिस को तहरीर देकर बताया कि 14 अगस्त को वह अपनी बेटी की ससुराल पश्चिमी अंबर तालाब में मिलने आई थी।
आरोप है कि इस बीच दामाद ने गाली-गलौज कर मारपीट कर दी। विरोध करने पर दामाद ने गला दबाकर जान से मारने की कोशिश की। शोर मचाने पर आसपास के लोगों ने बचाया।
कोतवाली प्रभारी गोविंद कुमार ने बताया कि तहरीर के आधार पर मामले की जांच की जा रही है। साथ ही सीसीटीवी कैमरों की भी जांच कराई जा रही है। जांच के बाद मामले में कार्रवाई की जाएगी।