Dehradun
रुड़की पुलिस ने अंतरराज्यीय वाहन चोर गिरोह का किया भंडाफोड़, 16 बाइक और पार्ट्स बरामद…
रुड़की : हरिद्वार जिले के रुड़की गंगनहर कोतवाली पुलिस ने अंतरराज्यीय वाहन चोरों का भंडाफोड़ करते हुए तीन शातिर चोरों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने इन आरोपियों के कब्जे से 16 चोरी की मोटरसाइकिल और उनके पार्ट्स बरामद किए हैं। पुलिस अब गिरोह के अन्य सदस्यों की तलाश में जुटी हुई है।
हरिद्वार के एसएसपी प्रमेंद्र डोबाल के निर्देश पर जिले में संदिग्ध व्यक्तियों और वाहनों की चेकिंग के लिए विशेष अभियान चलाया जा रहा था। इसी अभियान के तहत कोतवाली गंगनहर पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर लाठरदेवा पनियाला तिराहे के पास आम के बाग से दो संदिग्ध व्यक्तियों मोनू और सचिन को बिना नंबर की दो मोटरसाइकिलों के साथ पकड़ा। पूछताछ में दोनों आरोपियों ने चोरी की मोटरसाइकिल होने की बात स्वीकार की।
सख्ती से पूछताछ करने पर सचिन ने बताया कि वह और मोनू बचपन के दोस्त हैं, और मोनू के माध्यम से उसकी मुलाकात गौरव से हुई थी। इसके बाद अंकित नामक एक और युवक भी इस गिरोह में शामिल हुआ। सभी आरोपी नशे के आदी थे और अपनी आदतें पूरी करने के लिए मोटरसाइकिल चोरी करते थे। पुलिस के मुताबिक, यह अंतरराज्यीय गिरोह हरिद्वार, रुड़की, मंगलौर, सहारनपुर (उत्तर प्रदेश) और हरियाणा से मोटरसाइकिल चोरी करता था।
यह गिरोह भीड़-भाड़ वाले इलाकों और सुनसान स्थानों पर रेकी करता था। एक सदस्य मोटरसाइकिल चुराता था, जबकि बाकी सदस्य वाहन मालिक और अन्य लोगों पर नजर रखते थे। अंकित मोटरसाइकिल खोलने में माहिर था और चोरी की मोटरसाइकिलों को मॉडिफाई कर सस्ते दामों पर बेचता था। चोरी किए गए वाहनों को गिरोह ने शक्ति विहार कॉलोनी के पास नहर पटरी के किनारे स्थित एक खंडहर में छिपाया था, जहां से पुलिस ने 16 बाइक और 2 बाइक पार्ट्स बरामद किए।
गिरोह के अन्य सदस्य की तलाश जारी है। पुलिस ने चेकिंग के दौरान गिरोह के एक और सदस्य गौरव को भी पनियाला रोड से बिना नंबर प्लेट की चोरी की बाइक के साथ गिरफ्तार किया है।
एसएसपी प्रमेंद्र डोबाल ने बताया कि वाहन चोरी की घटनाओं की रोकथाम के लिए विशेष टीम बनाई गई है। पकड़े गए आरोपियों से पूछताछ की जा रही है, और अन्य फरार आरोपियों की जल्द गिरफ्तारी की जाएगी।
पकड़े गए आरोपियों के नाम:
-
मोनू (25 वर्ष) पुत्र राजकुमार, निवासी टोडा कल्याणपुर, कोतवाली रुड़की
-
सचिन (24 वर्ष) पुत्र श्याम सिंह सैनी, निवासी टोडा कल्याणपुर, कोतवाली रुड़की
-
गौरव पुत्र विजयपाल, निवासी गोधना, थाना पुरकाजी, जनपद मुजफ्फरनगर, वर्तमान में सलेमपुर महदूद, थाना सिडकुल, हरिद्वार
फरार आरोपी:
-
अंकित पुत्र धूपनारायण सिंह, निवासी सोसायटी रोड, केशनगर, थाना कोतवाली लक्सर
#InterstateVehicleThieves #StolenMotorcycles #RudkiPoliceArrest #VehicleTheftGang #HaridwarSSPOperation