Crime

रुड़की: प्रेम विवाह से नाराज मां पर बेटे ने किया तलवार से हमला, हालत गंभीर…

Published

on

रुड़की: हरिद्वार जिले के मंगलौर कोतवाली क्षेत्र के तांशीपुर गांव में रिश्तों को शर्मसार कर देने वाली घटना सामने आई है। यहां एक बेटे ने प्रेम विवाह को लेकर विवाद के चलते अपनी ही मां पर तलवार से जानलेवा हमला कर दिया। महिला गंभीर रूप से घायल है और ऋषिकेश स्थित एम्स अस्पताल में भर्ती है। घटना के बाद आरोपी बेटा मौके से फरार हो गया।

तांशीपुर गांव निवासी युवक सजीवन मजदूरी का काम करता है। उसने करीब चार माह पूर्व पड़ोसी गांव हथियाथल की एक युवती से प्रेम विवाह किया था। उसकी मां संतलेश देवी इस विवाह से नाराज थी। मंगलवार को सजीवन अपनी पत्नी के साथ गांव लौटा, जहां मां ने विवाह का विरोध किया और बेटे को फटकार लगाई।

इसके बाद सजीवन पत्नी को मायके छोड़ने चला गया। शाम को जब वह घर लौटा तो उसकी मां अकेली थी। इसी दौरान दोनों में फिर कहासुनी हुई और गुस्से में आकर सजीवन ने तलवार से मां की गर्दन पर वार करने की कोशिश की, लेकिन तलवार जबड़े पर जाकर लगी और महिला लहूलुहान हो गई।

हमले के बाद युवक ने खुद ही चिल्ला कर लोगों को बताया कि उसने अपनी मां को मार डाला है और मौके से भाग गया। शोर सुनकर ग्रामीण एकत्र हुए और महिला को गंभीर हालत में रुड़की के सिविल अस्पताल ले गए, जहां से उसे एम्स ऋषिकेश रेफर कर दिया गया।

मंगलौर कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची और घटनास्थल से तलवार को कब्जे में ले लिया है। पुलिस ने आसपास के क्षेत्रों में तलाशी अभियान चलाया है और आरोपी की गिरफ्तारी के प्रयास तेज कर दिए हैं।

कोतवाली प्रभारी शांति कुमार मंगलौर ने कहा कि तांशीपुर गांव में एक युवक द्वारा अपनी मां पर हमला करने की घटना की जांच की जा रही है। महिला का इलाज एम्स ऋषिकेश में चल रहा है। आरोपी की तलाश की जा रही है। तहरीर मिलने पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

 

 

 

 

 

 

 

 

 

#Motherattackedbyson #DomesticviolenceIndia #Lovemarriagedispute #Swordattackincident #Haridwarcrimenews

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Trending

Exit mobile version