Accident

रुड़की: मंगलौर में ट्रैक्टर-ट्रॉली और कार की भीषण टक्कर, दो की मौत, एक घायल…

Published

on

रुड़की : हरिद्वार जनपद के मंगलौर कोतवाली क्षेत्र में मंगलवार देर रात एक भीषण सड़क हादसा हुआ, जिसमें ट्रैक्टर-ट्रॉली और कार की जोरदार भिड़ंत में दो लोगों की मौत हो गई और एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया। हादसा इतना भयानक था कि कार ट्रॉली में जा घुसी। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने तुरंत राहत कार्य शुरू किया और घायलों को अस्पताल पहुंचाया।

जानकारी के अनुसार, मेरठ निवासी कार सवार हरिद्वार की ओर जा रहे थे। जैसे ही उनकी कार मंडावली गांव के पास उजाला फैक्ट्री कट के पास पहुंची, कार की सामने चल रही एक ट्रैक्टर ट्रॉली से तेज टक्कर हो गई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई और ट्रॉली के अंदर तक जा घुसी।

हादसे के बाद आसपास के लोग मौके पर इकट्ठा हो गए और पुलिस को सूचना दी गई। मंगलौर पुलिस ने तत्काल मौके पर पहुंचकर घायलों को 108 एम्बुलेंस के ज़रिए रुड़की सिविल अस्पताल पहुंचाया। वहां चिकित्सकों ने शुभम गोयल पुत्र राजेंद्र गोयल (निवासी गुरुद्वारा रोड, मोदीपुरम, मवाना मेरठ) और एक अज्ञात युवक को मृत घोषित कर दिया।

घायल व्यक्ति का इलाज अस्पताल में चल रहा है। पुलिस ने मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम हाउस में रखवाया है और परिजनों को सूचना दे दी गई है। हादसे की खबर मिलते ही मृतकों के परिजन अस्पताल पहुंच गए, जहां मातम का माहौल है।

एसपी देहात शेखर चंद्र सुयाल ने बताया कि घटना की पूरी जानकारी परिजनों को दे दी गई है। घायल का इलाज चल रहा है और तहरीर मिलने पर आवश्यक कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

#RoorkeeRoadAccident #ManglaurCarTractorCollision #HaridwarTragicCrash #TwoDeadOneInjured #MeeruttoHaridwarAccident

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Trending

Exit mobile version