रुद्रप्रयाग: रुद्रप्रयाग जिले के जखोली ब्लॉक मुख्यालय से लगे देवल गांव में मंगलवार शाम एक दुखद घटना सामने आई। 65 वर्षीय सर्वेश्वरी देवी अपने घर से कुछ दूर खेत में घास काटने गई थीं, तभी छिपे गुलदार ने उन पर हमला कर दिया। गुलदार ने महिला के सिर को अपने दांतों में दबा लिया, और महिला की मौत हो गई।
घटना के बाद से क्षेत्र में भारी आक्रोश फैल गया है। ग्रामीणों और क्षेत्रीय जनप्रतिनिधियों ने वन विभाग से गुलदार को आदमखोर घोषित कर शीघ्र मारने की मांग की है। घटनास्थल पर पहुंचने वाले परिजनों और पड़ोसियों ने शोर मचाया, लेकिन तब तक गुलदार महिला को मारकर भाग चुका था।
ग्रामीणों की सूचना पर वन विभाग और पुलिस टीम मौके पर पहुंची। जखोली पूर्वी रेंज के क्षेत्राधिकारी हरीश थपलियाल, उत्तरी रेंज के क्षेत्राधिकारी संजय और तहसीलदार जखोली ने स्थिति का जायजा लिया। इस दौरान ग्रामीणों ने कहा कि पिछले तीन महीनों से क्षेत्र में गुलदार का आतंक बढ़ा हुआ है और तीन दिन पहले ही लम्वाड़ में भी एक महिला घायल हो चुकी थी।
रेंजर ने बताया कि घटना की सूचना अधिकारियों को दी जा चुकी है और गांव के आसपास क्षेत्र की रेकी की जा रही है। गुलदार को पकड़ने के लिए पिंजरा लगाने की अनुमति मांगी गई है, और पीड़ित परिवार को त्वरित मदद दी जाएगी।
घटना के बाद बच्चों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए गुलदार प्रभावित क्षेत्र के सभी स्कूलों में बृहस्पतिवार को छुट्टी घोषित कर दी गई है।
#LeopardAttack #RudraprayagIncident #HumanWildlifeConflict #WildlifeAlert #GuldarAttack