Rudraprayag

रुद्रप्रयाग: जखोली में फिर गुलदार का कहर, महिला की मौत से दहशत, वन विभाग के खिलाफ ग्रामीणों में आक्रोश….

Published

on

रुद्रप्रयाग: उत्तराखंड के रुद्रप्रयाग जनपद में गुलदार का आतंक थमने का नाम नहीं ले रहा है। विकासखंड जखोली के जयंती गांव में बीती रात गुलदार ने एक 59 वर्षीय महिला रूपा देवी, पत्नी रमेश थपलियाल पर हमला कर दिया, जिससे मौके पर ही उनकी मौत हो गई। यह घटना क्षेत्र में भय और आक्रोश दोनों का कारण बन गई है।

जानकारी के अनुसार, शाम करीब 6 बजे रूपा देवी अपने घर से लगभग 25 मीटर की दूरी पर खेत में काम कर रही थीं, तभी घात लगाए गुलदार ने उन पर हमला कर दिया। महिला की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई।

यह कोई पहली घटना नहीं है। पिछले एक साल से जखोली क्षेत्र में गुलदार का आतंक लगातार बना हुआ है। इससे पहले देवल गांव में भी एक महिला को गुलदार ने मार डाला था, वहीं चार अन्य महिलाओं पर भी वह जानलेवा हमला कर चुका है। इसके बावजूद वन विभाग की निष्क्रियता को लेकर ग्रामीणों में भारी आक्रोश है।

स्थानीय लोगों और जनप्रतिनिधियों ने चेताया
क्षेत्र पंचायत सदस्य भूपेंद्र भंडारी ने कहा कि वन विभाग की लापरवाही अब बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने साफ तौर पर चेतावनी दी है कि जब तक गुलदार को आदमखोर घोषित नहीं किया जाएगा, तब तक ग्रामीण महिला का शव नहीं उठाएंगे। उन्होंने यह भी मांग की कि वन विभाग तुरंत प्रभाव से गुलदार को पकड़ने की कार्रवाई शुरू करे।

ग्रामीणों ने कहा कि बार-बार हो रही घटनाओं के बावजूद वन विभाग केवल कागजों में सक्रिय है, लेकिन जमीनी स्तर पर कोई ठोस कदम नहीं उठाए जा रहे हैं।

अलर्ट की ज़रूरत
ग्रामीणों ने प्रशासन से मांग की है कि क्षेत्र में गश्त बढ़ाई जाए, सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएं और बच्चों व महिलाओं को सुरक्षित रखने के लिए तत्काल कदम उठाए जाएं।

#RudraprayagLeopardAttack #JakholiLeopardTerror #WomanKilledbyLeopardUttarakhand #ForestDepartmentNegligence #HumanWildlifeConflictUttarakhand

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Trending

Exit mobile version