Uttarakhand
चोरी के शक में युवक की बेरहमी से हत्या, पुलिस ने तीन आरोपियों को किया गिरफ्तार
Rudrapur News: हनुमान मंदिर के पास अर्धनग्न स्थिति में मिला था शव, चोरी के शक में पीट-पीटकर की हत्या
Rudrapur News: उत्तराखंड के उधम सिंह नगर जिले के रुद्रपुर से एक सनसनीखेज वारदात सामने आई है। जहाँ पर तीन लोगों ने यूपी के एक युवक को चोरी के शक में पीटकर जान से मार डाला। जान से मारने के बाद मृतक का शव अर्धनग्न अवस्था में सड़क पर फेंक दिया।
मुख्य बिंदु
रुद्रपुर चोरी के शक में युवक की बेरहमी से हत्या
उधम सिंह नगर जिले के रुद्रपुर में ट्रांजिट कैम्प क्षेत्र की ये घटना है। जहाँ सोमवार को उत्तरप्रदेश के एक युवक की लाश अर्धनग्न अवस्था में सड़क से किनारे पड़ी मिली। अब इस मामले का पुलिस ने खुलासा करते हुए तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर दिया है।
जांच में पाया गया कि चोरी के शक में आरोपियों ने युवक को जान से मार कर सड़क के किनारे फेंक दिया था। पुलिस ने आरोपियों समेत हत्या के दौरान यूज़ किए गए बांस के डंडे भी बरामद किए।
Rudrapur murder case – अर्धनग्न स्थिति में बरामद हुआ था शव
उधम सिंह नगर एसएसपी मणिकांत मिश्रा ने बताया कि पुलिस को सोमवार सुबह 112 पर सूचना मिली थी। जिसमें बताया गया कि एक व्यक्ति हनुमान मंदिर के पास ढलान पर बेसुध हालत में जमीन पर पड़ा हुआ है। सूचना मिलते ही ट्रांजिट कैंप पुलिस ने मौके पर पहुंचकर दीपम इंडस्ट्रीज के पास सड़क किनारे से एक व्यक्ति का शव अर्धनग्न स्थिति में बरामद किया।
Read more…
पिता की कार के नीचे आया चार साल का मासूम, दर्दनाक मौत के बाद से परिवार में कोहराम
दुबई में फंसे उत्तराखंड-यूपी के 4 युवक, सोशल मीडिया पर लगाई मदद की गुहार…
UTTARAKHAND: रिश्ते हुए शर्मशार, नाबालिग बेटी ने लगाए पिता पर गंभीर आरोप
Rudrapur murder case -मृतक मूल रूप से उत्तरप्रदेश का निवासी
मृतक की पहचान पप्पू वर्मा (42 वर्ष ), पुत्र फ़तेह बहादुर वर्मा, ग्राम मार्थुवा सरैय्या, थाना महारागंज उत्तरप्रदेश हाल निवासी आजाद नगर वार्ड तीन, रुद्रपुर के रूप में हुई। मृतक के शरीर पर आँख, बाएं कंधे और दाहिने हाथ पर चोट और रगड़ के निशान मिले। जिसके बाद मृतक के दामाद के द्वारा पुलिस को मामले में तहरीर दी गई।
मामले में तीन आरोपियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार
जिसके बाद पुलिस ने मामले की खोजबीन करते हुए आस-पास लगे हुए सीसीटीवी कैमरे की फुटेज खंगाली। जिसमें पुलिस को तीन संदिघ्ध युवक दिखाई दिए। जिसके बाद पुलिस ने संदिग्धों से पूछताछ की जहाँ उन्होंने बताया कि मृतक पप्पू रात को एक गोदाम में घुस गया था। चोरी के शक में युवकों ने पप्पू की बांस के डंडों से पीटकर हत्या कर दी। जिसके बाद पुलिस ने तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।
आरोपियों के नाम और पहचान
- योगेश पांडे ,पुत्र विनय कुमार पाण्डे, निवासी हनुमान ढाल शिमला बहादुर रुद्रपुर
- सुजीत सरोज, पुत्र कमलेश, निवासी हनुमान ढाल शिमला बहादुर रुद्रपुर
- अबू तालीब पुत्र मुहम्मद वकील, निवासी हनुमान ढाल शिमला बहादुर रुद्रपुर