Udham Singh Nagar
UTTARAKHAND: रिश्ते हुए शर्मशार, नाबालिग बेटी ने लगाए पिता पर गंभीर आरोप
Rudrapur News: केलाखेड़ा की दो नाबालिग बहनें दिल्ली से मिलीं, पिता पर गंभीर उत्पीड़न के आरोप
मुख्य बिंदु
Rudrapur News: उत्तराखंड के उधम सिंह नगर के केलाखेड़ा थाना क्षेत्र से रिश्तों को शर्मशार करने वाला एक मामला सामने आया है। जहाँ पर घर से गायब हुई दो नाबालिग बहनों को पुलिस ने दिल्ली से बरामद किया है। जिनमें से बड़ी बेटी ने अपने ही पिता पर जबरदस्ती और छेड़छाड़ के गंभीर आरोप लगाए हैं। जिसके बाद पुलिस ने आरोपी पिता के खिलाफ पॉक्सो में मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया है।
Rudrapur (Kelakhera) में बेटी ने पिता पर लगाए गंभीर आरोप
पुलिस के मुताबिक, केलाखेड़ा (Kelakhera)निवासी एक व्यक्ति ने 31 दिसम्बर को थाना पहुंच कर सूचना दी थी कि उसकी 13 वर्षीय और 15 वर्षीय दो नाबालिग बेटीयाँ अचानक घर से गायब हो गई हैं। जिसके बाद पुलिस ने तत्काल गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करते हुए नाबालिगों को तलाश शुरू कर दी थी।
पुलिस ने दिल्ली से बरामद किया दोनों बहनों को
इस दौरान केलाखेड़ा पुलिस को आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगालते वक़्त अहम् सुराग मिले। जिसके बाद पुलिस टीम ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर दोनों बहनों को दिल्ली से बरामद किया। बरामदगी के बाद उन्हें वन स्टॉप सेंटर रुद्रपुर भेज दिया गया है।
आरोपी पिता को पोक्सो में मुकदमा दर्ज कर भेजा जेल
15 वर्षीय बेटी ने पुलिस को बयान देते हुए अपने पिता पर गंभीर आरोप लगाए हैं। बेटी ने कहा कि दो साल पहले उसके पिता ने उसके साथ जबरदस्ती और छेड़छाड़ की थी। जिस डर से वो अपनी नाबालिग बहन के साथ घर छोड़ कर चली गई। नाबालिग के बयान के बाद पुलिस ने आरोपी पिता के खिलाफ पॉक्सो अधिनियम की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर दिया है। साथ ही आरोपी को घर से गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है।
एसएसआई विनोद फर्त्याल ने बताया कि केलाखेड़ा से गायब हुई दोनों नाबालिग लड़कियों को सकुशल दिल्ली से बरामद कर लिया है. बड़ी नाबालिग बेटी ने पिता पर गंभीर आरोप लगाए थे. मुकदमा दर्ज कर आरोपी पिता को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है
विनोद फर्त्याल, एसएसआई
Read More…
नैनीताल चाइना पीक से लापता हुआ 12 वीं का छात्र, पुलिस सर्च अभियान में जुटी
रुद्रपुर में खून की होली, दुकान कब्जे को लेकर पिता-पुत्र को गोलियों से भून डाला !
सास-दामाद का चोरी-छिपे इश्क: बेटी को लगा झटका, जेवर-नकदी लेकर भागे, रुद्रपुर में हाई अलर्ट…