Uttarakhand

उत्तराखंड: ऑफिस जा रही युवती से दुष्कर्म का आरोप, लिफ्ट देने के बहाने की जबरदस्ती

Published

on

Rudrapur: ऑफिस जा रही युवती को लिफ्ट देकर जबरदस्ती दुष्कर्म का मामला

रुद्रपुर (Rudrapur): उत्तराखंड के उधम सिंह नगर जिले से दरिंदगी का एक मामला समाने आया है. जहाँ पर दो युवकों ने कथित तौर पर एक युवती से लिफ्ट देने के बहाने सामूहिक बलात्कार किया है. वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी उसे ऑफिस के बाहर छोड़ कर फरार हो गए.

ये भी पढ़ें – हरिद्वार में जमीनी विवाद बदला खूनी संघर्ष में, गोलीबारी में जिला पंचायत उपाध्यक्ष के भाई समेत दो घायल

लिफ्ट देने के बहाने युवती से दुष्कर्म के आरोप

दरअसल, पूरा मामला उधम सिंह नगर जिले के रुद्रपुर का है. युवती ने आरोप लगते हुए बताया कि वो सुबह 5:30 बजे अपने घर से सिडकुल स्थित एक कंपनी के लिए निकली थी. जब उसे कोई भी बस और ऑटो नहीं मिला तो वो पैदल ही कम्पनी के लिए निकल गई. जिसके बाद कार से आ रहे दो युवकों ने मदद के बहाने युवती को लिफ्ट दे दी.

विरोध जताने पर जबरदस्ती और सामूहिक दुष्कर्म

युवती ने बताया की आगे जाने के बाद एक युवक उतरकर सामान निकलने के बहाने युवती से छेड़-छाड़ करने की कोशिश की. युवती द्वारा विरोध करने पर आरोपी गाडी को एक सुनसान रास्ते से ले गए. जहाँ उन्होंने युवती से सामूहिक दुष्कर्म कर उसे ऑफिस के बाहर छोड़ा और फरार हो गए.

ये भी पढ़ें – गुप्तकाशी में महिला की करंट लगने से मौत, पेड़ से पत्तियां काटते वक्त हुआ हादसा

आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज

पूरी घटना के बाद पीडिता किसी तरह से अपने घर पहुंची ओर पूरी घटना परिजनों को बताई. जिसके बाद परिजन युवती को लेकर पुलिस थाने पहंचे और मामले में मुकदमा दर्ज करवाया. पुलिस ने मामले की जांच के दौरान सीसीटीवी फुटेज से आरोपियों की कार की पहचान की. जिसके बाद पुलिस ने एक आरोपी राहुल दास, पुत्र पवित्र दस निवासी रुद्रपुर को गिरफ्तार किया.

एक आरोपी गिरफ्तार दूसरे की तलाश जारी

आरोपी मूल रूप से पीलीभीत उत्तरप्रदेश का निवासी है. पुलिस ने घटना के दौरान उपयोग की गई कार को भी सीज कर दिया है. वहीँ दूसरे आरोपी की तलाश भी जारी है. पुलिस के मुताबिक उसे भी जल्द ही गिरफ्तार किया जाएगा.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Trending

Exit mobile version