Udham Singh Nagar
रुद्रपुर: 35 लाख की हेरोइन के साथ तस्कर गिरफ्तार, एएनटीएफ और खटीमा पुलिस की संयुक्त कार्रवाई….
रुद्रपुर: उत्तराखंड में नशे के खिलाफ चल रही मुहिम को एक बड़ी सफलता मिली है। राज्य की एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स (ANTF) और खटीमा पुलिस की संयुक्त टीम ने एक ड्रग तस्कर को 35 लाख रुपये की हेरोइन के साथ गिरफ्तार किया है। आरोपी नानकमत्ता से हेरोइन लाकर चंपावत जिले के बनबसा और टनकपुर क्षेत्र में बेचने की फिराक में था।
पुलिस ने आरोपी को पहनिया चौराहे के पास से बाइक सहित दबोचा। उसकी तलाशी के दौरान 118 ग्राम अवैध हेरोइन बरामद हुई। प्रारंभिक पूछताछ में आरोपी की पहचान सोनू राणा, निवासी गुरुखेड़ा, झनकट थाना खटीमा के रूप में हुई है।
आरोपी ने बताया कि वह हेरोइन को छोटी-छोटी पुड़ियों में पैक कर टनकपुर और बनबसा के क्षेत्रों में बेचने जा रहा था। पूछताछ में उसने अन्य ड्रग तस्करों के नामों का भी खुलासा किया है, जिन पर अब पुलिस द्वारा अलग से कार्रवाई की जा रही है। साथ ही आरोपी के आपराधिक इतिहास की भी जांच की जा रही है।
#DrugSmugglerArrested #HeroinSeizureUttarakhand #ANTFOperation #UdhamsinghNagarPolice #NarcoticsTraffickingBanbasa