Almora

अल्मोड़ा के साकेत बिष्ट बने सेना में लेफ्टिनेंट, पिता के सपने को दी उड़ान

Published

on

अल्मोड़ा : छोटे से गांव सिमोली से निकलकर साकेत बिष्ट ने वो कर दिखाया है जो हर पिता का सपना और हर बेटे की मेहनत का फल होता है। अब वो भारतीय सेना में लेफ्टिनेंट बन चुके हैं …और ये केवल एक युवक की सफलता नहीं बल्कि एक परिवार के वर्षों पुराने सपने की सजीव तस्वीर है।

साकेत के पिता नवीन बिष्ट जो खुद सेना में रहे हैं बरसों से ये ख्वाहिश रखते थे कि एक दिन उनका बेटा अफसर बने। और अब वो दिन आ गया जब बेटे ने सेना की वर्दी पहनी और पूरे गांव का सीना गर्व से चौड़ा हो गया।

साकेत ने अपनी पढ़ाई मेरठ के आर्मी पब्लिक स्कूल से की। पढ़ाई में शुरू से अव्वल रहे। तीन बार NDA का एग्जाम दिया, और आखिरकार तीसरे प्रयास में पास हो गया। पुणे में तीन साल की NDA ट्रेनिंग और फिर देहरादून स्थित IMA (इंडियन मिलिट्री एकेडमी) से एक साल की कठिन तैयारी के बाद अब वो 159 मीडियम रेजिमेंट (आर्टिलरी) में लेफ्टिनेंट की जिम्मेदारी निभा रहे हैं।

उनकी मां रश्मि बिष्ट, जो एलआईसी एजेंट हैं, खुशी से रोते हुए कहा बेटा दिन-रात मेहनत करता था कभी किसी बात की शिकायत नहीं की। आज उसका सपना और हमारा गर्व एक साथ पूरा हुआ है। गांव में मिठाई बंटी रिश्तेदारों और दोस्तों के फोन लगातार बज रहे हैं। यह सिर्फ साकेत की नहीं…बल्कि पूरे सिमोली गांव की जीत है।

 

 

#IndianArmyOfficer #SaketBisht #AlmoraUttarakhandSuccess

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Trending

Exit mobile version