Entertainment

Saroja Devi के निधन पर पीएम मोदी का भावुक संदेश…जानिए क्या बोले प्रधानमंत्री !

Published

on

साउथ सिनेमा की जानी-मानी अभिनेत्री बी Saroja Devi का सोमवार, 14 जुलाई 2025 को 87 वर्ष की आयु में निधन हो गया। बताया जा रहा है कि उम्र संबंधी बीमारियों के चलते उन्होंने अंतिम सांस ली। सरोजा देवी ने कन्नड़ और तमिल के साथ-साथ हिंदी फिल्मों में भी अपने अभिनय की छाप छोड़ी थी और करोड़ों दर्शकों के दिलों में जगह बनाई थी।

उनके निधन की खबर से फिल्म इंडस्ट्री समेत पूरे देश में शोक की लहर है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक्स पर श्रद्धांजलि देते हुए लिखा, “मशहूर फिल्मी हस्ती बी Saroja Devi जी के निधन से दुख हुआ। उन्हें भारतीय सिनेमा और संस्कृति की एक मशहूर हस्ती के तौर पर याद किया जाएगा। उनके अभिनय ने पीढ़ियों पर गहरी छाप छोड़ी। कई भाषाओं और विषयों में उनकी फिल्में उनकी बहुमुखी प्रतिभा को उजागर करती हैं। परिवार और प्रशंसकों के प्रति मेरी संवेदनाएं। ओम शांति।”

वहीं साउथ के सुपरस्टार रजनीकांत ने भी शोक जताते हुए लिखा, “महान अभिनेत्री Saroja Devi जिन्होंने करोड़ों फैंस के दिल जीते, वह अब हमारे बीच नहीं हैं। मेरी प्रार्थना है कि उनकी आत्मा को शांति मिले।”

कर्नाटक के मुख्यमंत्री और अभिनेत्री सिमरन समेत फिल्म जगत की तमाम हस्तियों ने भी उन्हें याद करते हुए श्रद्धांजलि अर्पित की। बी Saroja Devi का योगदान भारतीय सिनेमा में हमेशा याद किया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Trending

Exit mobile version