Haridwar

सत्यम हेल्प फाउंडेशन ने वरिष्ठ पत्रकार स्व. मधुकांत प्रेमी की स्मृति में पाठशाला का किया उद्घाटन , बच्चों को मिलेगी नि:शुल्क शिक्षा….

Published

on

हरिद्वार : ग्राम जियापोता स्थित भगवती पुरम कॉलोनी में सत्यम हेल्प फाउंडेशन द्वारा वरिष्ठ पत्रकार स्व. मधुकांत प्रेमी की स्मृति में एक नवनिर्मित पाठशाला का उद्घाटन और सम्मान समारोह आयोजित किया गया। इस महत्वपूर्ण अवसर पर सूचना विभाग के महानिदेशक बंशीधर तिवारी मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे।

मुख्य अतिथि बंशीधर तिवारी ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया और रिबन काटकर पाठशाला का उद्घाटन किया। उन्होंने समाजसेवा में उत्कृष्ट कार्य करने वाले व्यक्तियों को शॉल ओढ़ाकर और मोमेंटो देकर सम्मानित किया।

इस पाठशाला में बच्चों को नि:शुल्क शिक्षा देने का कार्य किया जाएगा, जिससे समाज के गरीब और जरूरतमंद बच्चों को शिक्षा का अवसर मिलेगा। समारोह में उपस्थित अन्य गणमान्य व्यक्तियों में सत्यम हेल्प फाउंडेशन के अध्यक्ष वरिष्ठ पत्रकार अवनीश प्रेमी और वरिष्ठ पत्रकार अरुण कश्यप भी थे, जिन्होंने बंशीधर तिवारी का स्वागत किया और इस महान कार्य की सराहना की।

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए बंशीधर तिवारी ने कहा कि स्व. मधुकांत प्रेमी ने अपने जीवन में बहुत ही सराहनीय कार्य किए। विशेष रूप से आपातकाल के दौरान उन्होंने पत्रकारिता के कर्तव्यों को बखूबी निभाया। उनकी स्मृति में यह पाठशाला एक आदर्श पहल है और इस कार्य के माध्यम से समाज के बच्चों को शिक्षा के क्षेत्र में एक नई दिशा मिलेगी।

हरिद्वार रुड़की विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष अंशुल सिंह के प्रतिनिधि के तौर पर कार्यक्रम में शामिल हुए अधिशासी अभियंता टीपी नौटियाल ने भी सत्यम हेल्प फाउंडेशन की इस पहल की सराहना की। उन्होंने कहा कि यह पाठशाला बच्चों को डॉक्टर, इंजीनियर और अधिकारी बनने की दिशा में तैयार करेगी, और इससे समाज के बच्चों को शिक्षा में आगे बढ़ने का मौका मिलेगा।

ड्रग्स इंस्पैक्टर अनीता भारती ने कहा कि आज के समय में शिक्षा के साथ-साथ संस्कारों की आवश्यकता है, और उन्हें उम्मीद है कि यह पाठशाला इस दृष्टिकोण पर खरी उतरेगी।

इस अवसर पर वरिष्ठ पत्रकार अवनीश प्रेमी और अरुण कश्यप ने भी अपने विचार व्यक्त किए। उन्होंने कहा कि स्व. मधुकांत प्रेमी ने हमेशा वंचित और जरूरतमंद लोगों की मदद की। उनके योगदान को कभी भी भुलाया नहीं जा सकता और सत्यम हेल्प फाउंडेशन उनकी स्मृति में समाजसेवा की दिशा में निरंतर कार्य करता रहेगा।

Advertisement

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Trending

Exit mobile version