पिथौरागढ़ – पिथौरागढ़ जिले में लगातार बारिश होने से जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। भारी बरसात के चलते बंगापानी रतपरिया के पास डरा देने वाला झरना बह रहा है…इस बीच स्कूली बच्चे जान हथेली पर रखकर बरसाती झरने को पार कर विद्यालय जाने को मजबूर हो रहे है।
वही दूसरी फोटों में आप साफ देख सकते है कि किस तरह स्कूली बच्चे एक तख्ता बल्ली के सहारे डरते हुए मुख्य रास्ते पर पहुंच रहे हैं ऐसे में कभी भी बच्चों या बड़ों का पैर फिसल सकता है…जिससे कभी भी कोई भी बड़ी दुर्घटना घट सकती है।
जगह जगह भारी भूस्खलन से रास्ते बुरी तरह टूट चुके है, ऐसे में ग्रामीण खुद ही आस पास पत्थर मिट्टी डालकर और रस्सी के सहारे आने-जाने के लिए अपने स्तर से प्रयास कर रहे है… इन गांव वालो के लिए बड़े ही दुर्भाग्य की बात है कि शासन-प्रशासन इन गाँव के रास्तों तक नही पहुंच पा रहा है। और एक बड़ी दुर्घटना होने का इंतजार कर रहा है।