Delhi

भाजपा और कांग्रेस सांसदों के बीच धक्का-मुक्की; प्रताप सारंगी और मुकेश राजपूत घायल, राहुल गांधी पर लगाया आरोप !

Published

on

नई दिल्ली: संसद के दोनों सदनों में आज भी हंगामा जारी रहा। बाबासाहेब भीमराव आंबेडकर के मुद्दे को लेकर कांग्रेस और भाजपा दोनों ने संसद भवन परिसर में प्रदर्शन किया। इस दौरान मकर द्वार पर दोनों दलों के सांसदों के बीच धक्कामुक्की की खबरें सामने आई। भाजपा सांसद प्रताप सारंगी के सिर में चोट लगी और भाजपा सांसद मुकेश राजपूत भी घायल हो गए, जिनकी हालत गंभीर बताई जा रही है। उन्हें आरएमएल अस्पताल के आईसीयू में भर्ती कराया गया है, वहीं सारंगी का भी इलाज उसी अस्पताल में चल रहा है।

घायल भाजपा सांसद ने आरोप लगाया कि राहुल गांधी ने एक सांसद को धक्का दिया, जो उनके ऊपर गिर गए। इस पर राहुल गांधी ने कहा कि वह सांसदों को प्रवेश द्वार से अंदर जाने से रोकने की कोशिश कर रहे थे, जिसके कारण यह घटना हुई। राहुल ने यह भी स्वीकार किया कि हां, ऐसा हुआ था। इस दौरान मल्लिकार्जुन खरगे और प्रियंका गांधी के साथ भी धक्कामुक्की हुई।

क्यों हुआ विवाद?
यह हंगामा बाबासाहेब भीमराव आंबेडकर को लेकर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के बयान को लेकर हुआ। कांग्रेस ने इस पर संसद भवन परिसर में मार्च निकाला, जबकि भाजपा ने कांग्रेस पर झूठ की राजनीति करने का आरोप लगाते हुए प्रदर्शन किया। इस दौरान दोनों दलों के सांसद मकर द्वार पर आमने-सामने आ गए, जिससे धक्का-मुक्की की स्थिति बन गई।

प्रताप सारंगी का बयान
घायल भाजपा सांसद प्रताप सारंगी ने कहा कि जब राहुल गांधी संसद के प्रवेश द्वार से अंदर जा रहे थे, तो उन्होंने एक सांसद को धक्का दिया, जो उनके ऊपर गिर गए और इस वजह से वह गिर गए। इस घटना के बाद केंद्रीय मंत्री प्रहलाद जोशी, अर्जुन राम मेघवाल, पीयूष गोयल और अन्य भाजपा नेता आरएमएल अस्पताल पहुंचकर सारंगी का हालचाल जानने गए।

राहुल गांधी का बयान
राहुल गांधी ने कहा कि वह संसद में प्रवेश करने की कोशिश कर रहे थे, लेकिन भाजपा सांसद उन्हें रोकने की कोशिश कर रहे थे। राहुल ने कहा कि धक्का-मुक्की से उनका मनोबल नहीं टूटा और उन्होंने यह भी कहा कि भाजपा सांसद आंबेडकर की स्मृति का अपमान कर रहे हैं।

संसद में इस घटना को लेकर बहस जारी है और आरोप-प्रत्यारोप का दौर थमने का नाम नहीं ले रहा है।

 

 

 

#Parliament, #Congress, #BJP, #Ambedkar, #Protest

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Trending

Exit mobile version