हरिद्वार – हरिद्वार में चल रहे कांवड़ मेले में एसडीआरएफ और जल पुलिस के जवान कावड़ियों के लिए देवदूत साबित हो रहे हैं। आज हरिद्वार के कांगड़ा घाट पर गंगा में नहाने के दौरान पानी के तेज बहाव में बह रहे 7 कांवड़ियों को एसडीआरएफ के जवानों ने रेस्क्यू कर सुरक्षित बाहर निकाल।
बचाए गए सभी कांवड़िए हरियाणा और यूपी के रहने वाले हैं। जो कांगड़ा घाट पर स्नान कर रहे थे। जान बचाए जाने के बाद कांवड़ियों ने पुलिस का आभार जताय। आपको बता दें कि इस समय हरिद्वार में कावड़ मेले के मद्दे नजर सभी गंगा घाटों पर एसडीआरएफ और जल पुलिस के जवानों की तैनाती की गई है, जो लगातार पानी के तेज बहाव में बहने वाले कांवड़ियों की जान बचा रहे हैं।