Chamoli
चमोली के कर्णप्रयाग में भू-धंसाव प्रभावित बहुगुणा नगर में दूसरा दौर शुरू, ड्रिलिंग से जुटाए जाएंगे सैंपल !
चमोली: चमोली के कर्णप्रयाग स्थित बहुगुणा नगर में भू-धंसाव से प्रभावित क्षेत्रों में शुक्रवार को दूसरे दौर का सर्वेक्षण शुरू हो गया है। भू-वैज्ञानिकों की एक टीम अब ड्रिलिंग की मदद से जमीन के भीतर 30 मीटर तक ड्रिल करके वहां की भीतरी सतह के सैंपल इकट्ठा करेगी। ये सैंपल आईआईटी रुड़की को भेजे जाएंगे, ताकि वहां की स्थिति का अधिक सटीक मूल्यांकन किया जा सके और क्षेत्र के उपचार के लिए एक ठोस योजना बनाई जा सके।
पिछले दो साल से हो रहा है भू-धंसाव, 38 परिवार प्रभावित
ड्रिलिंग कर रही कंपनियों के अधिकारियों का कहना है कि बहुगुणा नगर में पिछले दो वर्षों से लगातार भू-धंसाव की घटनाएं हो रही हैं। अब तक इस प्राकृतिक आपदा के कारण 38 परिवार प्रभावित हो चुके हैं। अधिकारियों ने बताया कि सर्वेक्षण का कार्य धीमे-धीमे किया जा रहा है और इसमें आठ से दस दिन तक का समय लग सकता है।