Dehradun

चारधाम यात्रा पर सिक्योरिटी का कवच, 6000 पुलिसकर्मी, 624 CCTV और ATS-BDS अलर्ट…

Published

on

देहरादून: इस साल चारधाम यात्रा को लेकर पुलिस विभाग ने सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए हैं। यात्रा मार्गों और चारों धामों में भारी संख्या में पुलिस फोर्स तैनात की गई है। पहली बार ATS (आतंकवाद रोधी दस्ता) और BDS (बम निरोधक दस्ता) को भी चारधाम सुरक्षा में शामिल किया गया है।

ये किए गए हैं इंतजाम:

  • राज्यभर में 6000 से ज्यादा पुलिसकर्मी तैनात

  • 624 CCTV कैमरे लगाए गए हैं

  • ड्रोन कैमरों से निगरानी की जा रही है

  • SDRF की 58 टीमें और जल पुलिस अलर्ट पर हैं

  • आपदा की स्थिति में तुरंत कार्रवाई के लिए क्विक रिस्पॉन्स टीमें तैयार

सुरक्षा में तैनात बल:

  • 10 एडिशनल एसपी

  • 28 सीओ

  • 64 इंस्पेक्टर

  • 387 सब इंस्पेक्टर / एएसआई

  • 624 हेड कांस्टेबल, 791 कांस्टेबल

  • 1452 होमगार्ड, 919 पीआरडी जवान

  • PAC की 31 सब टीमें और पैरामिलिट्री की 6 कंपनियां

  • 30 फायर ब्रिगेड यूनिट्स

जिलों में लगे CCTV कैमरे (कुछ उदाहरण):

  • देहरादून – 107

  • हरिद्वार – 85

  • रुद्रप्रयाग – 120

  • चमोली – 95

  • उत्तरकाशी (गंगोत्री + यमुनोत्री) – 71

जरूरी सेवाओं को मिलेगी प्राथमिकता

यात्रा के दौरान ट्रैफिक जाम न हो, इसके लिए जरूरी सेवाओं जैसे एंबुलेंस और फायर ब्रिगेड को सबसे पहले रास्ता देने के आदेश दिए गए हैं।

#CharDhamYatraSecurity, #UttarakhandPoliceDeployment, #ATSBDSUttarakhand, #DroneSurveillance India, CCTV Monitoring Pilgrimage

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Trending

Exit mobile version