Delhi
भारत के उपराष्ट्रपति का चौंकाने वाला इस्तीफ़ा! जाते-जाते कह गए दिल छू लेने वाली बात
नई दिल्ली। भारत के उपराष्ट्रपति ने संविधान के अनुच्छेद 67(ए) के तहत अपने पद से तत्काल प्रभाव से इस्तीफ़ा दे दिया है। इस्तीफ़े के साथ ही उन्होंने एक भावुक संदेश जारी कर देश के महामहिम राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री, मंत्रीपरिषद और सांसदों का आभार व्यक्त किया।
उपराष्ट्रपति ने कहा, “मैं भारत के महामहिम माननीय राष्ट्रपति जी के प्रति उनके अटूट समर्थन और मेरे कार्यकाल के दौरान हमारे बीच बने सुखद और अद्भुत कार्य संबंधों के लिए अपनी हार्दिक कृतज्ञता व्यक्त करता हूँ। प्रधानमंत्री जी का सहयोग और समर्थन मेरे लिए अमूल्य रहा है, और मैंने अपने कार्यकाल में उनसे बहुत कुछ सीखा।
उन्होंने अपने वक्तव्य में संसद के सभी माननीय सदस्यों द्वारा मिले विश्वास और स्नेह को भी याद किया और कहा कि यह स्नेह हमेशा उनकी स्मृतियों में जीवित रहेगा।
अपने कार्यकाल को याद करते हुए उपराष्ट्रपति ने कहा कि भारत की आर्थिक प्रगति और घातीय विकास को अपनी आँखों से देखना और उसमें भागीदार बनना उनके लिए गर्व और सौभाग्य की बात रही। उन्होंने इसे देश के इतिहास का परिवर्तनकारी युग बताते हुए कहा कि उपराष्ट्रपति के रूप में सेवा देना उनके जीवन का सबसे बड़ा सम्मान रहा है।
इस्तीफ़ा देते हुए उपराष्ट्रपति ने देश के उज्ज्वल भविष्य में विश्वास जताते हुए कहा, “भारत के वैश्विक उत्थान और अभूतपूर्व उपलब्धियों पर गर्व है। मैं अटूट विश्वास रखता हूँ कि आने वाले समय में हमारा देश नई ऊँचाइयाँ छुएगा।”
अपने संदेश का अंत उन्होंने अत्यंत सम्मान और कृतज्ञता के साथ किया, जिसने उनके कार्यकाल की गरिमा और सेवा भावना को और भी स्मरणीय बना दिया।