केदारनाथ: आज से विश्व प्रसिद्ध श्री केदारनाथ धाम की यात्रा का आधिकारिक रूप से आगाज हो गया है। बाबा केदारनाथ की पंचमुखी डोली आर्मी के बैण्ड की भक्तिमय धुनों और हजारों भक्तों के उत्साह के बीच धाम की ओर प्रस्थान कर गई। इस दौरान भक्तों ने “भोले बाबा की जय” के नारे लगाए और माहौल भक्तिमय हो गया।
डोली अपने पहले पड़ाव विश्वनाथ मंदिर गुप्तकाशी के लिए रवाना हुई। यात्रा के इस शुभ अवसर पर, केदारनाथ धाम के रावल भीमाशंकर लिंग ने ओमकारेश्वर मंदिर ऊखीमठ में पुजारी बागेश लिंग को विधिपूर्वक अंग वस्त्र और मुकुट पहनाकर आशीर्वाद दिया। साथ ही, केदारनाथ धाम की यात्रा की शुरुआत के लिए पूजा अर्चना भी सम्पन्न की गई।
यह यात्रा 6 महीनों के शीतकालीन प्रवास के बाद शुरू हो रही है, जिसमें देश-विदेश के श्रद्धालु बाबा के दर्शन करने के लिए इस यात्रा का हिस्सा बनेंगे। बीती रात भैरवनाथ जी की पूजा अर्चना के साथ यात्रा की शुरुआत हुई, जो बाबा के रक्षक माने जाते हैं।
पंचमुखी डोली विभिन्न पड़ावों से होते हुए 1 मई को केदारनाथ धाम पहुंचेगी। फिर 2 मई को सुबह 7 बजे, विधिपूर्वक मन्दिर के कपाट श्रद्धालुओं के दर्शनों के लिए खोल दिए जाएंगे।
इस अवसर पर जिला प्रशासन, पुलिस, मंदिर समिति के अधिकारी, कर्मचारी और तीर्थ पुरोहितों के साथ हजारों भक्त भी मौजूद रहे।