उत्तरकाशी – उत्तरकाशी की निर्माणाधीन सुरंग में फसें 41 श्रमिकों का आज 13वा दिन है..लेकिन आज भी कामयाबी हासिल नही हुई है क्योकि ऑर्गन मशीन के आगे सरिया व लोहे के पाइप बाधा बने हुए है हलाकि टीमें बाधा बनी सरिया व लोहे के पाइप को हटाने में लगी हुई है इसके बाबजूद भी श्रमिकों को आज रात और सुरंग के अंदर बितानी पड़ेगी।
लोहे का अवरोध आने से ऑगर मशीन लक्ष्य से नौ मीटर पहले रुक गई। जिसके बाद अवरोधों को काटकर हटाने का काम तो शुरू हुआ लेकिन इस बात पर भी विचार शुरू हो गया कि क्यों ने फंसे मजदूरों से ही अंदर की तरफ से नौ मीटर मलबा हटवा दिया जाए।
इस बार भूस्खलन के मलबे में 25 मिमी की सरिया व लोहे के पाइप ड्रिलिंग में बाधा बने हैं।ऑगर मशीन के आगे आई बाधाओं को हटाने का काम शुरू किया जा रहा है। इसमें सात से आठ घंटे का समय लगता है। बरमा निकाल कर आगे आई बाधाओं को एक टीम पाइप में घुसकर गैस कटर से काट रही है।
एनएचआईडीसीएल के महाप्रबंधक कर्नल दीपक पाटिल ने कहा कि मशीन के आगे बार-बार लोहे की चीजें आने से ड्रिलिंग का कार्य प्रभावित हो रहा है। बताया कि अभी 47 मीटर तक ड्रिलिंग हुई है। करीब दस मीटर तक और ड्रिलिंग होना शेष है।