Udham Singh Nagar

ईंट से भरी ट्रैक्टर ट्राली ने बाइक को मारी टक्कर, हादसे में एक युवक की मौत

Published

on

SITARGANJ NEWS : ट्रैक्टर ट्राली ने बाइक को मारी टक्कर, हादसे के बाद आरोपी फरार

SITARGANJ NEWS : उधम सिंह नगर जिले के सितारगंज के अमरिया रोड स्थित आगरा गुरुद्वारा के पास एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। जानकारी के मुताबिक एक ईंट से भरी ट्रैक्टर-ट्रॉली ने पीछे से बाइक सवार युवक को जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि बाइक सवार की मौके पर ही मौत हो गई।

SITARGANJ ACCIDENT : ट्रैक्टर ट्राली ने बाइक को मारी टक्कर

हादसे में जान गंवाने वाले युवक की पहचान नवजोत सिंह (17 वर्ष) पुत्र जसवंत सिंह, निवासी ग्राम नवदिया हररायपुर, उत्तर प्रदेश के रूप में हुई है। वो अपनी बाइक से सितारगंज की ओर जा रहा था, तभी ये हादसा घटित हुआ। घटना के बाद ट्रैक्टर-ट्रॉली चालक वाहन लेकर मौके से फरार हो गया। स्थानीय लोगों ने घटना की सूचना तुरंत पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर यूपी के जिला चिकित्सालय भेज दिया, जहां से पोस्टमार्टम के लिए आगे भेजा जाएगा।

पुलिस मामले की तफ्तीश में जुटी

पुलिस ने बताया कि फरार ट्रैक्टर-ट्रॉली की तलाश की जा रही है और मामले की जांच जारी है। आसपास के क्षेत्रों के सीसीटीवी कैमरों की मदद से वाहन और चालक की पहचान का प्रयास किया जा रहा है।

READ MORE..

Champawat Accident : मातम में बदली शादी की खुशियां, बारात का वाहन खाई में गिरने से 5 की मौत
हिमाचल प्रदेश में भीषण बस दुर्घटना, हादसे में 9 की मौत 40 घायल
ACCIDENT: जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव ड्यूटी से लौट रही आईटीबीपी जवानों की बस पलटी !

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Trending

Exit mobile version