Uttarakhand
ACCIDENT: जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव ड्यूटी से लौट रही आईटीबीपी जवानों की बस पलटी !
देहरादून – ऋषिकेश-चम्बा नेशनल हाईवे पर ताछिला के पास आईटीबीपी जवानों से भरी बस पलट गई। इस हादसे में सात जवान घायल हुए हैं, जबकि अन्य सभी जवान सुरक्षित हैं।
बस ऋषिकेश से उत्तरकाशी की ओर जा रही थी। घायलों को इलाज के लिए नरेंद्र नगर स्थित श्री देव सुमन राजकीय उप जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है। यहां पर मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉक्टर अनिल नेगी की टीम द्वारा प्राथमिक उपचार किया जा रहा है।
घटनास्थल पर आईटीबीपी के जवानों के साथ मेडिकल टीम के सदस्य अजय और मिलन ने बताया कि उनकी टीम ने घटनास्थल पर ही घायलों को प्राथमिक उपचार प्रदान किया। हादसे के बाद हाईवे पर दोनों तरफ लंबा जाम लग गया है।
#Uttarakhand, #Bus, #ITBP, #jawans, #returning, #Jammu&Kashmir, #assemblyelection, #duty, #overturned, #uttarakhand