Breakingnews
तपोवन टनल से मलबा हटाने के दौरान मिला रैणी आपदा में लापता व्यक्ति का कंकाल, आधार कार्ड से हुई शिनाख्त।
चमोली/जोशीमठ – रित्विक कंपनी की ओर से तपोवन टनल में शुक्रवार को जेसीबी की मदद से मलबा हटाने के दौरान एक कंकाल बरामद हुआ। कंकाल पर मिले कपड़ों में से आधार कार्ड मिला जिससे उसकी शिनाख्त की गई। मृतक के परिजनों को इस संबंध में सूचित कर लिया गया है।

रित्विक कंपनी तपोवन की ओर से टनल से मलबा हटाया जा रहा है। शुक्रवार को यहां मलबा हटाने के दौरान एक कंकाल बरामद हुआ। कंपनी के अधिकारी ने इसकी सूचना पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस तो कंकाल टनल के करीब 545 मीटर अंदर था। कंकाल पर मिले कपड़ों में उसका आधार कार्ड बरामद हुआ।
आधार कार्ड के अनुसार मृतक की पहचान प्रमोद पुत्र साधू राम, निवासी ग्राम अक्लसिया, सहारनपुर, उत्तर प्रदेश के रूप में हुई। रित्विक कंपनी के अधिकारी डा. सुशील कुमार शर्मा ने बताया कि मृतक उनकी कंपनी में काम करता था और वर्ष 2021 में रैणी आपदा के बाद से लापता था। पुलिस ने मृतक के भतीजे सचिन सैनी से संपर्क किया और आधार कार्ड व कंपनी से ली उनकी फोटो भेजी तो सचिन ने मृतक की पहचान अपने चाचा प्रमोद पुत्र साधू राम के रूप में की। पुलिस ने कंकाल सुरक्षित रखवा दी है।