Dehradun
चकराता की सड़कों पर बर्फ की बरसात, बारिश जैसी बर्फ ने पर्यटकों को किया परेशान !
चकराता: उत्तराखंड के चकराता क्षेत्र में बीते दो दिनों से लगातार बर्फबारी हो रही है, जिससे यहां की सड़कों पर वाहनों का चलना मुश्किल हो गया है। सड़कों पर बर्फ की मोटी चादर बिछ चुकी है, जिससे वाहनों के टायर स्लिप हो रहे हैं और यातायात में काफी दिक्कतें आ रही हैं।

पर्यटक भारी बर्फबारी के बावजूद अपनी गाड़ियों को हाथों से धकेलते हुए साइड में करते दिखाई दे रहे हैं। इस दौरान कई लोग जान जोखिम में डालकर चकराता लोखंडी घूमने निकल रहे हैं। हालांकि, अब बर्फ की बरसात बारिश की तरह हो रही है, जो कहीं न कहीं पर्यटकों और स्थानीय निवासियों के लिए एक मुसीबत बनती हुई नजर आ रही है।
बर्फबारी से सर्दी में भी वृद्धि हुई है, और यह स्थिति यात्रियों के लिए काफी चुनौतीपूर्ण हो गई है। चकराता क्षेत्र में बढ़ती बर्फबारी से जहां एक ओर प्राकृतिक सुंदरता बढ़ रही है, वहीं यातायात में अवरोध भी उत्पन्न हो रहा है।
#Chakratasnowfall, #Chakratatrafficdisruption, #SnowcoveredroadsChakrata, #Touristsstrugglinginsnow, #Chakratawinterweatherconditions